Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School, पानीपत : आई. बी. कॉलेज पानीपत में आयोजित द्वितीय साइंस कॉन्क्लेव में विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने चार पुरस्कार जीते। पी.पी.टी में परनीत व शुभम ने प्रथम पुरस्कार जीता। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दीक्षा व तमन्ना ने तृतीय पुरस्कार जीता। पी.पी.टी में वंश व सक्षम ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इस साइंस प्रतियोगिता में भौतिकी विषय के विद्यार्थी माणिक व रवि ने मिसाइल मॉडल में एक अन्य सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने बड़ी बारीकी से सभी अध्यापकों को इन मॉडलस की उपयोगिताओं के बारे में बताया। कॉलेज के अध्यापकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सभी मॉडलस की सराहना की। भौतिकी विषय के अध्यक्ष जय भगवान ने सभी विद्यार्थियों को आधुनिक युग में साइंस के महत्व को बताया। विद्यार्थियों ने कॉलेज के साइंस ब्लॉक का भ्रमण भी किया व साइंस से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि साइंस विषय में शोध की अपार संभावनाएं हैं, विद्यार्थियों को साइंस विषय को बड़ी ही जिज्ञासा से पढ़ना चाहिए। उन्होंने साइंस विषय के अध्यापक गगन छाबड़ा व अध्यापिका सुजाता को भी बधाई दी।