Victor Public Senior Secondary School में शहीदी दिवस पर चार साहिबजादों की शहादत को किया याद 

0
253
Victor Public Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School,पानीपत: तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार साहिबजादों की शहादत को याद किया गया। सर्वप्रथम अध्यापिका रमनदीप कौर ने सिख धर्म पर प्रकाश डाला। रौनक एंड ग्रुप ने “वाटां लंबियां ते रस्ता पहाड़ दा” गाकर समां करुणामयी कर दिया। बाणी एंड ग्रुप ने माय तेरे पोतरे शहीदी पा गए शब्द गाया। नौवीं कक्षा की छात्रा डिम्पी ने भजन के माध्यम से सिख धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला।सत्यम एंड ग्रुप ने नाटक के माध्यम से सिख इतिहास को बताया। नौवीं कक्षा की छात्रा रुपाली ने सिख धर्म के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस धर्म के लिए दिए गए बलिदानों को याद किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने इस धर्म की रक्षा के लिए अपने बच्चों का भी बलिदान दे दिया था। मंच का संचालन अध्यापिका रमनदीप कौर ने किया। इस अवसर पर संगीत विषय के अध्यापक सुरेंद्र व अध्यापिका उषा नैन मौजूद रहे।