Victor Public Senior Secondary School में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का समापन 

0
191
Victor Public Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हो गया। पांच दिन चले इस इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस खेल महोत्सव में 400 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, शॉर्ट पुट, लॉन्ग जम्प, मटकी रेस, कैंडल रेस अलग -अलग तरह की बहुत सी प्रतियोगिताएं करवाई गई। सर्वप्रथम अध्यापिका मीताली चानना ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताया। विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था। छात्राओं ने मटकी रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। मटकी रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वीटी व दूसरे स्थान पर प्रियंका रही। लॉन्ग जम्प में प्रथम स्थान पर वरुण, दूसरे स्थान पर सुमित व तीसरे स्थान पर दीपक रहे।
Victor Public Senior Secondary School
शॉर्ट पुट में प्रथम स्थान पर सैम, दूसरे स्थान पर निहाल व तीसरे स्थान पर नीतीश रहे। 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर बारहवीं कक्षा का वरुण दूसरे स्थान पर निहाल व तीसरे स्थान पर राजवीर रहा। शॉर्ट पुट में बारहवीं कक्षा का छात्र दीपांशु प्रथम स्थान पर, रोहित दूसरे स्थान पर व बलप्रीत तीसरे स्थान पर रहा।  मैनेजर विक्रम गाँधी ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं हमारे अंदर सहनशीलता का भाव उत्पन्न करती हैं। इस अवसर पर जूनियर कोऑर्डिनेटर कीर्ति चावला व स्पोर्ट्स टीचर संजय को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस खेल उत्सव को सफ़ल बनाने में सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रियंका बठला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच का संचालन फिजिक्स लेक्चरर जय भगवान ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक बलकार सिंह व कुलदीप मौजूद रहे।