Victor Public Senior Secondary School के हिंदी प्रवक्ता बलकार सिंह को जिला शिक्षक सम्मान 

0
260
Victor Public Senior Secondary School
Victor Public Senior Secondary School

Aaj Samaj (आज समाज), Victor Public Senior Secondary School,पानीपत : शिक्षक दिवस के अवसर पर एस. डी. वी. एम सिटी पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हिंदी प्रवक्ता बलकार सिंह को जिला शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।  बलकार सिंह को शिक्षा क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए इस सम्मान से नवाजा गया। बलकार सिंह पिछले 13 वर्षों से विक्टर स्कूल में कार्यरत है तथा विद्यार्थियों के निरंतर विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। बलकार सिंह ने तीन विषयों में एम.ए की डिग्री के साथ बी.एड की हुई है।

 

 

Victor Public Senior Secondary School
Victor Public Senior Secondary School

 

ओवरआल रिकॉर्ड को देखकर उन्हें इस सम्मान के लिए चुना

चयन समिति ने अध्यापकों के ओवरआल रिकॉर्ड को देखकर उन्हें इस सम्मान के लिए चुना। प्राइवेट स्कूल के 13 व सरकारी स्कूल के 40 अध्यापकों को इस सम्मान से नवाजा गया। चयन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कादियान व प्रदीप मालिक रहे। प्रवक्ता बलकार सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस जिस स्कूल में वह कार्यरत हैं उस स्कूल का बोर्ड परीक्षा -परिणाम हमेशा ही शानदार रहता है। पिछले वर्ष भी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विक्टर स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान अर्जित किया था। बलकार सिंह ने इस अवसर पर डी. ई. ओ पानीपत  कुलदीप दहिया व विक्टर स्कूल के मैनेजर विक्रम गांधी का दिल से आभार जताया।