Victor Public Senior Secondary School में हुआ डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन 

0
273
Victor Public Senior Secondary School
Victor Public Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने मेवात हिंसा, मणिपुर हिंसा, 5 जी नेटवर्क, विदेशों की तरफ़ अग्रसर विद्यार्थी, हिंदी फिल्मों का गिरता स्तर, सोशल मीडिया जैसे ज्वलंत विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। इन सभी ज्वलंत विषयों पर बड़ी ही गहराई से बहस हुई। विद्यार्थियों ने बड़े ही शानदार तरीके से अपने तर्क -वितर्क प्रस्तुत किए। प्रथम पुरस्कार जतिन व अर्शदीप ग्रुप (विदेशों की तरफ़ अग्रसर विद्यार्थी) को दिया गया। दूसरा पुरस्कार वंश व नीतू (विदेशों की तरफ़ अग्रसर विद्यार्थी) को दिया गया। तीसरा पुरस्कार ऐश्वर्या औऱ ख़ुशी तिवारी ग्रुप (5 नेटवर्क) पर परमिश व मिशिरीता ग्रुप (सोशल मीडिया) पर तर्क करने के लिए दिया गया। मैनेजर विक्रम गांधी ने डिबेट प्रतियोगिता पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिबेट प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों से न केवल ज्ञान में वृद्धि होती है अपितु बोलने की क्षमता भी विकसित होती है। मंच का संचालन प्रवक्ता बलकार सिंह ने किया। इस अवसर पर विक्टर स्कूल का सीनियर विंग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।