Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public School Tehsil Town, पानीपत : मंगलवार को पीसीसी एकेडमी द्वारा विक्टर पब्लिक स्कूल तहसील टाउन ब्रांच में जागरूक कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी रहे। इस मौके पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक विक्रम गांधी ने राजीव परुथी का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर राजीव परुथी ने बच्चों को जोश और जुनून के साथ जीवन जीने की कला सिखाई एवं आने वाली परीक्षा को किस तरीके से करना चाहिए उसके तौर तरीके भी बताए।
हमें अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए
राजीव परुथी ने कहा बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव नहीं लेना चाहिए। राजीव के अनुसार शिक्षक से बड़ा कोई इंसान नहीं होता, हमें अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए। माता-पिता के बाद शिक्षा की एक ऐसा इंसान है जो आपको ज्ञान एवं जीवन जीने की कला सिखाता है। राजीव ने कहा आज की युवा पीढ़ी विदेश जाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, परंतु कोई भी बच्चा यह नहीं कहता मुझे हरियाणा में रहकर यूपीएससी का एग्जाम देना है या मुझे हरियाणा का नाम रोशन करना है। राजीव के अनुसार पैसा कमाना जरूरी है, परंतु इतना भी पैसे के पैसे नहीं भागना चाहिए, जितनी आज की युवा पीढ़ी भाग रही है। राजीव परुथी ने बच्चों को पूरी दिनचर्या एनर्जी के साथ बिताने को कहा। इस मौके पर विक्टर स्कूल के प्रबंधक ने राजीव परुथी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में भी जुड़े रहने को कहा। इस मौके पर मंच संचालन बलकार सिंह ने किया और प्रियंका बटला एवं उषा मनुजा उपस्थित रहे।