Victor International School Barasat में वार्षिक समारोह का आयोजन 

0
270
Victor International School Barasat
Aaj Samaj (आज समाज),Victor International School Barasat, पानीपत : विक्टर इंटरनेशनल स्कूल बरसत में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिरविंद्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी घरौंड़ा व बिजेंद्र हुड्डा खंड शिक्षा अधिकारी पानीपत रहे। सर्वप्रथम वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। प्रबंधक समिति की अध्यक्षा श्रेष्ठा गाँधी व मैनेजर विक्रम गाँधी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट अध्यापिका वीनस व सोनम द्वारा प्रस्तुत की गई। भारतीय संस्कृति के दो महान महाकाव्य रामायण व महाभारत पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय संस्कृति की असली पहचान करवाई। सीता – राम के दृश्य ने सभी को प्रभावित किया।
Victor International School Barasat
सूफ़ी भक्ति धारा की प्रस्तुति ने प्राचीन भारत की छवि को जीवंत किया। गुरुबानी के माध्यम से विद्यार्थियों ने सिख धर्म की महता पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने रैंप वॉक के माध्यम से आधुनिक संस्कृति से रूबरु करवाया। इस कार्यक्रम की प्रमुखता भारतीय संस्कृति की पहचान करवाना रहा। घूमर गाने की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरियाणवी गाने की प्रस्तुति ने हरियाणा की संस्कृति व भाँगड़ा की प्रस्तुति ने पंजाब की संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी। नन्हे -मुन्हे बच्चों ने बूम – बूम गाने पर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सीनियर के. जी के बच्चों ने “आओ स्कूल चले हम” गाने पर अपनी प्रस्तुति दी।
Victor International School Barasat
जोकर थीम पर दी गई प्रस्तुति ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। गीत एंड ग्रुप ने ऑल इज वेल गाने पर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। पंजाबी गिद्दा की प्रस्तुति ने सभी को अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर किया। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने “ज्ञान की रोशनी” गाने पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में निरंतर मेहनत करनी चाहिए व अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका लूथरा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन छात्रा फलक, अनया, श्रुति व नितिका ने किया। इस अवसर पर विक्टर इंटरनेशनल स्कूल का पूरा स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।