• पीड़ित परिवार साथ सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे डीएसपी दरबार तान्त्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग तान्त्रिक पर लगाया हत्या का आरोप।

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News ,इशिका ठाकुर,करनाल: एक और जहा पूरा देश दिवाली की खुशियां मना रहा था । वहीं एक परिवार के चिराग के बुझ जाने से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। मामले के अनुसात इंद्री के गांव चौगामा का रहने वाले एक युवक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि एक तांत्रिक ने 22 वर्षीय मृतक संदीप को यमुना नदी के किनारे भेजा था। सोमवार को मृतक संदीप के परिजन कार्रवाई को लेकर इंद्री के डीएसपी को मिले। पुलिस ने आश्वासन दिया जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। मृतक संदीप के परिजन धर्मपाल ,राजेश ने बताया कि संदीप दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। कुछ दिनों बाद उसका पेपर भी था, जैसे ही वो पास के एक गांव चंद्राव में गया था, जहां पर कोई पूजा थी।

वहां से कुछ युवा और एक तांत्रिक उस पूजा में शामिल होते हैं। उसके बाद सभी पास में बह रही यमुना नदी में जाते हैं। जब यमुना नदी के तट पर पूजा कर रहे थे तो उस दौरान संदीप नदी में डूब गया। बाकी लोग वहां से चले गए। वहीं सूचना के बाद परिजन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर संदीप का शव यमुना नदी से बरामद किया था । परिजनों ने एक तांत्रिक पर आरोप लगाया की संदीप की मौत तांत्रिक विध्या के दौरान की गई और जान बूझकर संदीप को यमुना में ले जाकर मारा गया। डीएसपी सुभाष चन्द्र से जब इस मामले में बात की गयी तो उन्होने कहा की पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आयी तो कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव

यह भी पढ़ें : Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग