4 आरोपी गिरफतार, ट्रांसफार्मर चोरी की करीब 45 वारदातें सुलझी
मनोज वर्मा, कैथल :
पुलिस द्वारा गिरोह से जुडे 4 आरोपी गिरफतार कर लिए गये। जिनके कब्जे से चोरीशुदा ट्रांसफार्मरों की तांबा क्वाईल बेचकर प्राप्त की गई 3800 रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त बाईक व अन्य उपकरण बरामद कर लिए गए। आरोपियों की गिरफतारी से जिला कैथल की ट्रांसफार्मर चोरी की करीब 45 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह तथा उनकी टीम को उनकी उल्लेखनीय सफलता के दृष्टिगत बधाई दी गई है। सभी चारों आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से एक आरोपी का चोरीशुदा तांबे की क्वाईलों की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि शेष तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
सीआईए-2 परिसर में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह ने बताया कि राजेंद्र कुमार उपमण्डल अधिकारी ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशाप तितरम की शिकायत पर थाना तितरम में दर्ज मामले अनुसार 2 जून की रात को ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशाप तितरम से अज्ञात व्यक्ति दो ट्रांसफार्मरो से तांबा की क्वाईले चुरा ले गये। एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा मामले को सीआईए-2 के सुपूर्द करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफतारी के आदेश दिए गये थे। पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा रात के समय गश्त के दौरान ड्रेन पुल प्योदा रोड़ कैथल से एक मोटरसाईकिल पर सवार करीब 30 वर्षीय आरोपी बलराज उर्फ बलराम पुत्र रामपाल, करीब 30 वर्षीय सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र कृष्ण दोनों निवासी देवीगढ रोड सुभाष नगर कैथल तथा करीब 25 वर्षीय आरोपी सावन पुत्र जसवन्त निवासी जाखौली अड्डा कैथल को काबू करके गिरफतार कर लिया गया। जिनके कब्जे से ट्रांसफार्मरों को चोरी करने के लिए खोलने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए।
डीएसपी ने बताया कि सीआईए-2 पुलिस द्वारा जब तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने थाना तितरम, थाना राजौंद, थाना ढांड, थाना शहर, थाना पूंडरी तथा थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत की करीब 45 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला गया। आरोपियों ने कबूला की वे रात के समय खेतों में स्थित ट्रांसफर्मरों में से तांबे की क्वाइले चोरी करके सुबह बालाजी कालोनी कैथल में कबाड़ी की दुकान करने वाले राकेश कुमार निवासी देवीगढ रोड सुभाष नगर कैथल को औने-पौने दाम में बेच देते थे। डीएसपी ने बताया कि सीआईए-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कबाडी की दुकान करने वाले करीब 26 वर्षीय आरोपी राकेश को उसके मकान पर दबिश देकर काबू कर लिया गया। चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की क्वाईल बेचकर प्राप्त की नकदी में से आरोपी बलराज के कब्जे से 2 हजार रुपए, आरोपी सोहन के कब्जे से 1 हजार रुपए तथा आरोपी सावन के कब्जे से 800 रुपए नकदी बरामद की गई है।
डीएसपी ने बताया कि सभी चारों आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से आरोपी राकेश कुमार का चोरीशुदा तांबे की क्वाईलों की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि शेष तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।