Vicious Bike Thief Arrested : चोरी की बाइक यूपी में बेचने के लिए जा रहा आरोपी गिरफ्तार

0
242
Vicious Bike Thief Arrested
Vicious Bike Thief Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Vicious Bike Thief Arrested, पानीपत :  सीआईए टू पुलिस टीम नई अनाज मंडी गेट पर एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की। आरोपी चोरीशुदा बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी की पहचान रवि निवासी जगजीवन राम कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान अनाज मंडी कट पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक लाल रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आजाद नगर फाटक की तरफ से नई सब्जी मंडी की ओर आएगा। युवक के पास बाइक चोरी की होने की संभावना है।

 

नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन चालकों पर नजर रखनी शुरू कर दी

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए नई सब्जी मंडी गेट पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन चालकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात फाटक की और से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पास आने पर पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रवि पुत्र समेराम निवासी जगजीवन राम कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 15 अक्तूबर को भारत नगर में एक मकान के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में रोहतक पुत्र फूलचंद निवासी भारत नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

चोरीशुदा बाइक को यूपी में बेचने जा रहा था

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी रवि शनिवार को चोरीशुदा बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी रवि के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।