चंडीगढ़ : भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री एम. वेंकैया नायडु कल कच्छ के विश्व प्रसिद्ध रण उत्सव में शिरकत करेंगे। 15 दिसंबर को सायं 7 बजे कच्छ के धोरडो गांव के सफेद रण (सफेद रेगिस्तान) में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। रण उत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी, अतिथि विशेष के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल तथा पर्यटन मंत्री श्री जवाहरभाई चावड़ा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री वासणभाई आहिर भी उपस्थित रहेंगे। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु प्रकृति की अनोखी सौगात समान श्वेत रण में ढलती हुई सांझ के वक्त सूर्यास्त और चंद्रोदय की दार्शनिक अनुभूति करेंगे। वे रात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखेंगे तथा रात्रि विश्राम टेंट सिटी में ही करेंगे। 1 दिसंबर, 2019 से शुरू हुआ रण उत्सव 20 फरवरी, 2020 तक चलेगा। रण महोत्सव कच्छ पर्यटन का ताज है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले सैलानी शीतल चांदनी रात में रण की रेत पर बिछी नमक की मनमोहक सफेद चादर पर चलती ऊंट गाड़ी पर सवार होकर अविस्मरणीय सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। चांदनी रात में नहाई धरती की श्वेत चादर सैलानियों के जीवन का यादगार एहसास बन जाएगी।