Haryana News : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को भेजा जेल

0
144
Haryana News : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को भेजा जेल
Haryana News : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को भेजा जेल

पीए कुलबीर एक दिन के रिमांड पर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: केस सेटल करने की एवज में टीचर से एक लाख रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। गत दिवस सोनिया अग्रवाल व उनके पीए कुलबीर को एसीबी ने सोनीपत में सोनीपत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने पीएम कुलबीर का एक दिन का रिमांड मंजूर किया।

वहीं सोनिया अग्रवाल को जेल भेजने के आदेश दिए। उससे पहले सोनिया अग्रवाल व उनके पीए को सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था। एसीबी की कस्टडी में सोनिया जेकेट के जेब में हाथ डालकर चलती दिखीं और उनके पीछे उनके पीए को पुलिसकर्मी कंधे पर हाथ रख ला रहा था। इस दौरान सोनिया ने कहा कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी।

कुलबीर के पास से बरामद हुई थी एक लाख रुपए की राशि

सोनिया को खरखौदा और कुलबीर को हिसार से पकड़ा गया था। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के बदले में एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का प्लान बनाया था। एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं। एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी