Sonipat News: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष बोलीं- मुझे फंसाया गया, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी

0
86
Sonipat News: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष बोलीं- मुझे फंसाया गया, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी
Sonipat News: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष बोलीं- मुझे फंसाया गया, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी

गत दिवस एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोनिया अग्रवाल को किया था गिरफ्तार
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जेबीटी टीचर से उसकी पत्नी के साथ विवाद सुलझाने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को आज सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया। जहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों को देखकर सोनिया अग्रवाल ने कहा कि मुझे फंसाया गया, जल्द ही मैं इसे साबित करूंगी। गिरफ्तारी के बाद सोनिया अग्रवाल की यह पहली प्रतिक्रिया है। इस दौरान सोनिया अग्रवाल का पीए भी साथ था।

गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोनिया अग्रवाल व उनके पीए कुलबीर को 1 लाख रुपए रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया था। इससे पहले सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित आवास पर रेड भी की गई थी, हालांकि उनके आवास की तलाशी के दौरान कोई रकम बरामद नहीं हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी विपिन कादियान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट से सोनिया और उनके पीएम का रिमांड लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार