Aaj Samaj (आज समाज),Vice President Master Satbir Goyat,मनोज वर्मा,कैथल:आम आदमी पार्टी हरियाणा के आह्वान पर बिजली आंदोलन के कार्यक्रम के तहत आप शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत व जिला सह सचिव अमरीक सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांव गुहणा में जन संपर्क अभियान चलाकर पर्चे वितरित करते हुए गांव वासियों से बिजली बिलों की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। मास्टर सतबीर गोयत ने प्रैस को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि गांव गुहणा जगमग योजना के तहत शामिल किया गया है। लेकिन विडम्बना यह है कि गांव में काफी घरों के बिजली बिल 10000 से 50000 रुपये तक आये हुए है।
बिजली आंदोलन के तहत जब हम गांव में जन संपर्क कर रहे है तो गांव वासियो ने बताया कि बिजली बिलों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं है। कहने को तो गुहणा गांव को जगमग योजना में शामिल किया गया है लेकिन सुविधा के नाम पर मात्र दिखावे के कुछ भी काम नही हो रहा। लोग भाजपा जजपा सरकार के दोहरे रवैये से परेशान है।
सतबीर गोयत ने कहा कि इस हवा हवाई भाजपा जजपा सरकार के कागज़ी दावों से जमीनी हकीकत कोसों दूर है। अपने चहेते उद्योगपतियों की कम्पनियों से बिजली खरीद करके हरियाणा की भोली भाली जनता को लूटने का काम हरियाणा की मौजूदा सरकार कर रही है। हरियाणा के थर्मल प्लांट बंद करके निजी कम्पनियों से बिजली खरीदना साफ साफ दर्शा रहा है कि हरियाणा सरकार जनता के नही बल्कि पूंजीपतियों के हित मे काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta IAS : अफवाहों पर ध्यान ना दें नागरिक : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
Connect With Us: Twitter Facebook