जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए 5 मार्च को सिरसा आएंगे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विद्यार्थियों को डिग्रियां भी देंगे। इसके साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ओढां गांव में माता हरकी देवी कॉलेज में भी जाएंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के नाम से जेसीडी में बने म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सिरसा में प्रशासन समेत पुलिस विभाग से लेकर जेसीडी प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ का हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन में उतरेगा। जिसके बाद वह ओढां गांव जाएंगे। इसके बाद धनखड़ जेसीडी प्रांगण में ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर डॉक्टर जयप्रकाश ने बताया कि धनखड़ विद्यापीठ के अलग-अलग छह कॉलेजों के 400 स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे।
इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स को देंगे डिग्री
ऐसा कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज आॅफ फामेर्सी, जेसीडी कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग, जेसीडी इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, जेसीडी मेमोरियल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे। पुलिस विभाग की ओर से उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान का भी निरीक्षण किया गया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा मिलेगा