Aaj Samaj (आज समाज),7th Convocation Of IGNOU, पानीपत : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्मपाल ने बताया इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के 37वें  दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 फरवरी, 2024 को इग्नू मुख्यालय एवं 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर होने जा रहा है। उनमें से क्षेत्रीय केंद्र करनाल भी शामिल है। इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में मुख्यालय नई दिल्ली पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे। डॉ धर्म पाल ने बताया कि जो विद्यार्थी सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2022 एवं जून 2023 में अपना कार्यक्रम पूर्ण कर चुके है वें 37वें दीक्षांत समारोह के लिए अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया की लगभग 300000 (तीन लाख) प्रतिभागियों को उपाधि ( डिग्री/ सर्टिफिकेट) प्रदान की जाएगी। जिसमें क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत लगभग 20000 (बीस हजार) प्रतिभागी उपाधि (डिग्री/ सर्टिफिकेट) लेने के लिए पात्र है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर आयोजित समारोह में डॉ मनोहर लाल छाबड़ा, निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, करनाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर आयोजित समारोह में केवल 250 विद्यार्थियों को डिग्री देने के लिए बुलाया जायेगा बाकि सभी विद्यार्थियों को डिग्री डाक द्वारा उनके पते पर भेजी जाएगी।