सजाया जा रहा समाधि स्थल
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम का गत दिवस दोपहर 12 बजे गुरुग्राम में निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में दोपहर 3 बजे किया जाएगा। उससे पहले गत रात्रि रात 10 बजे उनका पार्थिक शरीर सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म लाया गया। आज सुबह 8 बजे से अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिक शरीर तेजा खेड़ा फार्म पर रखा गया। जहां पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंचकर ओपी चौटाला को श्रद्धाजंलि दी।
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले कांगेस नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरर्जेवाला, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने भी ओपी चौटाला को तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा मंत्री अरविंद शर्मा और पूर्व विधायक केवी सिंह व पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने सेल्यूट कर श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला