Vice President Jagdeep Dhankhar and Chief Minister Manohar: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव धनौरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्री धन्ना भगत जयंती समारोह में की शिरकत

0
399
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Aaj Samaj, (आज समाज),Vice President Jagdeep Dhankhar and Chief Minister Manohar,मनोज वर्मा,कैथल:उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संत महापुरूष भारत देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और संजोए रखने का काम करते हैं। दुनिया के देशों में भारत की तरह संतों का सानिध्य नहीं मिलता है। संत श्री धन्ना भगत की जयंती को इतने बड़े स्तर पर मनाने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रशंसनीय कार्य किया है। वर्तमान परिवेश में भारत विश्व में तीसरी महा शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है। अंग्रेजों ने भारत पर 200 वर्ष तक राज किया। आज हम अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अंग्रेजों को पछाडक़र विश्व के मानचित्र पर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल

धनौरी में आयोजित धन्ना भगत की जयंती में जमकर हुई धन वर्षा

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गांव धनौरी में संत श्री धन्ना भगत के प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। इससे पहले उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव के मंदिर में पहुंचकर संत श्री धन्ना भगत को नमन किया। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन सचमुच में यादगार दिन है कि राजस्थान में जन्में संत श्री धन्ना भगत का जन्मदिन हरियाणा सरकार द्वारा इतने बड़े आयोजन के साथ मनाना प्रशंसनीय है। आज भारत बदल रहा है। सही प्रक्रिया से राम मंदिर बन रहा है। भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में सबसे ऊंची है। इसमें भारत के किसान व मजदूर का महत्वपूर्ण योगदान है। बदलाव की प्रकाष्ठा इतनी है कि देश के राष्ट्रपति के पद पर एक आदिवासी है, उप राष्ट्रपति के पद पर किसान परिवार का बेटा है और प्रधानमंत्री के पद पर पिछड़ा वर्ग का व्यक्तित्व है। अब कोई छोटा-बड़ा नहीं हैं, सब कानून के दायरे में सही व्यवस्था से शामिल हैं। आज सुभाष चंद बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। विरसामुंडा जन जाति दिवस मनाया जाता है, ऐसा कभी किसी ने नहीं सोचा था कि देश साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक मूल्यों के दृष्टिगत नए आयाम स्थापित करेगा। यह सब वर्तमान सरकार की देन है।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोविड काल में संतों ने दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दी। देश की खाप पंचायतें सामाजिक विषयों को लेकर निरंतर चिंतन-मंथन करती है। हरियाणा सरकार द्वारा अमृत काल से पहले ही संतों को याद करने की परंपरा शुरू की गई थी, जोकि काबिले तारिफ है। संत जाति के बंधन में नहीं होते, संत श्री धन्ना भगत ने समाज को एक नई राह दिखाई है। भक्ति आंदोलन में संत श्री धन्ना भगत ने भक्ति की अलख जगाई थी। हमें उनके आदर्शों को लागू करके आगे बढऩे की विशेषकर युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा रास्ते से नहीं भटकें, नशा आदि प्रवृति से दूर रहें। हम सभी को संतों के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। समाज को युवाओं का मार्ग दर्शन करना चाहिए और देश के नव निर्माण में अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए।

संत श्री धन्ना भगत ने समाज में जागृति लाने का किया कार्य

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की सोच से समाज में आया अनुकरणीय और प्रशंसनीय बदलाव : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि संत श्री धन्ना भगत ने समाज में जागृति लाने का कार्य किया। संत महात्मा किसी जाति व्यवस्था का समर्थन नहीं करते, बल्कि वे तो सभी समाज में पूजनीय होते हैं और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करते हैं। ऐसा ही महान कार्य संत धन्ना भगत ने किया है, जो हम सबके लिए अनुकरणीय और अनुसरणीय है। समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करके अच्छाई लाने वाले संत महात्मा होते हैं। प्रदेश सरकार ने विकासात्मक कार्यों के साथ-साथ संतों के सम्मान की भी विशेष योजना बनाई, जिसके तहत संत महात्माओं की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जाता है और यह काम निरंतरता में जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का इतिहास है कि संत समाज की समाज निर्माण में सदैव अहम भूमिका रही है। संत श्री धन्ना भगत जैसे संतों ने समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य किया है। मानव जाति को अंधेरे से निकालने का कार्य किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुशासन आदि की बात के साथ-साथ संतों की महिमा के बारे में निरंतर सोचकर युवा पीढ़ी को उनसे अवगत करवाने का कार्य किया जा रहा है। संत श्री धन्ना भगत ने सदैव भक्ति भाव से दूसरों की मदद की थी, जोकि समाज के लिए बड़ी प्रेरणा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं। खापों ने समाज में जागृति लाने का काम किया है। प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक अभियानों में भी खाप प्रतिनिधियों ने सदैव अपना सकारात्मक सहयोग दिया है। इसके साथ-साथ महिला शिक्षा को बढ़ावा देने तथा नशा आदि को रोकने के लिए भी इन्होंने आगे बढक़र काम किया है। प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ परिणाम स्वरूप बेटियों की संख्या बड़ी है। जहां वर्ष 2014 में लिंगानुपात 1000 लडक़ों के अनुपात में 851 था, वहीं आज बढक़र 923 हुआ है। इस प्रकार बेटियों को बचाया गया है। वर्तमान में देखा जाए तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सार्थक प्रयासों के चलते आज बेटों के जन्म दिन पर ही नहीं, बल्कि बेटियों के जन्म दिन पर भी कुआ पूजन होता है। यह हमारी सांस्कृतिक और अध्यात्मिक सोच को प्रदर्शित और परिभाषित करता है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 42 महिला कॉलेज खोले गए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की कई महत्वपूर्ण घोषणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की कई महत्वपूर्ण घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के तहत योग्य साढ़े 12 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाए गए हैं। प्रदेश में आयुष्मान योजना में विस्तार करते हुए चिरायू हरियाणा योजना के तहत लगभग साढ़े 29 लाख कार्ड बनवाए गए हैं। हरियाणा सरकार संतों के दिखाए मार्ग पर चल रही है। विपक्ष का काम व्यर्थ की आलोचना करना है। वो आलोचना करते रहे, हमारा काम सेवा करना है। जातिवाद को खत्म करके प्रदेश सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति पर चल रही है। जिस प्रकार संत श्री धन्ना भगत जरूरतमंद की मदद करते थे, उसी प्रकार प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सेवा करना है। सेवा के उद्देश्य को लेकर ही हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारा किसी से वैर नहीं, संदर्भित विषय को लेकर दो पंक्तियों में उन्होंने कबीर की वाणी के वाक्यों को बोलते हुए कहा कि कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, न काहूं से दोस्ती, न काहूं से वैर। इसलिए सारा समाज ही हमारा परिवार है। मैंने अपने घर के बाहर भी संत कबीर कुटीर लिखवाया हुआ है।

संत श्री धन्ना भगत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने धनौरी गांव में की यह घोषणाएं

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • संत श्री धन्ना भगत के नाम से गांव धनौरी में बनेगा महिला महाविद्यालय
  • जींद जिला में बनने वाले मैडिकल कॉलेज का नाम होगा संत श्री धन्ना भगत के नाम पर
  • गांव के विकासात्मक कार्यों के लिए की 7 करोड़ रुपये देने की घोषणा
  • गांव धनौरी में स्थापित होगी संत श्री धन्ना भगत की मूर्ति
  • गांव धनौरी में पेयजल सप्लाई की जाएगी भाखड़ा नहर से
  • गांव धनौरी की गऊशाला के लिए की 21 लाख रुपये देने की घोषणा
  • समूचे गांव में सीवरेज, पानी निकासी की होगी समूचित व्यवस्था
  • पाठय पुस्तकों में शामिल होगा संत श्री धन्ना भगत का वर्णन
  • लंगर हॉल का किया जाएगा निर्माण
  • गांव के तालाब का होगा सौंदर्यकरण, बनेगी स्पॉट वॉल
  • गांव में बनेगा सामुदायिक भवन व लाईब्रेरी

यह रहे मौजूद

संत श्री धन्ना भगत जयंती समारोह में उप-राष्ट्रपति की धर्म पत्नी सुदेश धनखड़, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, जयंती समारोह के संयोजक सुभाष बराला, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद नायब सिंह सैनी, सुनीता दुग्गल, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार तथा डीपी वत्स, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक कुलदीप सैनी, चेयरमैन आदित्य चौटाला, कैलाश भगत, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, राजकुमार मोर, मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घनघस, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, हरपाल चीका, अजीत चहल कलायत, श्याम सुंदर बंसल, सुरेश गर्ग नौच, मुनीष कठवाड़, सुरेश संधु, कृष्ण शर्मा पिलनी, भीम सैन अग्रवाल, प्रवीण प्रजापति सहित प्रशासन की ओर से डीसी जगदीश शर्मा, जींद एसपी सुमित कुमार, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह, एसडीएम संजय कुमार, सीटीएम गुलजार मलिक, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Congress leader Dr Rajan Sharma: हरियाणा में 2024 के चुनावों के बाद कांग्रेस पूर्ण बहुमत हासिल कर सत्ता संभालेगी : डॉ. राजन शर्मा

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

यह भी पढ़ें : Summer Wedding New trends : जानिए समर वेडिंग नए ट्रेंड्स के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook