Sirsa News: सिरसा में पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, 762 स्टूडेंट्स को बांटी डिग्रियां

0
146
Sirsa News: सिरसा में पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, 762 स्टूडेंट्स को बांटी डिग्रियां
Sirsa News: सिरसा में पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, 762 स्टूडेंट्स को बांटी डिग्रियां

उपराष्ट्रपति ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.ओमप्रकाश चौटाला के नाम से जेसीडी विद्यापीठ में बने म्यूजियम का भी उद्घाटन किया
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तय कार्यक्रम के मुताबिक आज सिरसा के माता हरकी देवी कॉलेज पहुंचे। यहां पर उन्होंने 362 स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की। इसके बाद उन्होंने सिरसा शहर में जेसीडी विद्यापीठ में 400 स्टूडेंट्स को डिग्री बांटी। इस दौरान उनके साथ मंत्री रणबीर गंगवा और पूर्व विधायक अभय चौटाला भी मौजूद रहे।

इसके बाद उपराष्ट्रपति ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.ओमप्रकाश चौटाला के नाम से जेसीडी विद्यापीठ में बने म्यूजियम का भी उद्घाटन किया। जेसीडी में कार्यक्रम निपटाने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ डबवाली रोड स्थित अभय चौटाला के आवास पर लंच करने गए।

चौधरी देवीलाल व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच थे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.चौधरी देवीलाल को याद करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसकी जड़ में चौधरी देवीलाल का संपूर्ण योगदान है। मेरी राजनीतिक शिक्षा दीक्षा चौधरी देवीलाल के चरणों से शुरू हुई है। ओढ़ा में चौधरी देवीलाल की धर्मपत्नी के नाम पर बनी संस्था में आना मेरे लिए तीर्थ में आने जैसा है। चौधरी देवीलाल व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच थे।

इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स को मिली डिग्री

जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर डॉ. जयप्रकाश के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों विद्यापीठ के अलग-अलग छह कॉलेजों के 400 स्टूडेंट्स को डिग्री मिली। इनमें जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज आॅफ फामेर्सी, जेसीडी कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग, जेसीडी इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, जेसीडी मेमोरियल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली तलब, नेता प्रतिपक्ष पर हो सकता है फैसला