Aaj Samaj (आज समाज), Vice President Anurag Dhanda, मनोज वर्मा,कैथल:
शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा गांव बरटा में आयोजित एचएसएससी मॉक टेस्ट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा रहे। उन्होंने इस मौके पर पौधारोपण भी किया।

छात्रों को दिया फ्री ऑनलाइन कोचिंग सुविधा का तोहफा

इस मौके पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और नौकरी की तैयारी के लिए अपनी तरफ से फ्री ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ब‘चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिले। इसको मिशन को लेकर ही हम चल रहे हैं।

हमारा मकसद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है। शिक्षा बेहतर होगी तो युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व, दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। वे ही आने वाले समय में बदलाव के वाहक बनेंगे। हमारा उद्देश्य हर ब‘चे को बेहतर शिक्षा दिलाना है। इसी तर्ज पर पंजाब में भी स्कूलों और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं।

इस मौके पर पुरुषोत्तम शर्मा सरपंच, अनिल रंगा, दिलबाग सिंह, गहल सिंह संधू, पवन फौजी, सत्यवान धनोरी, कुलदीप बेलरखा, मक्खन सिंह, वीरेंद्र प्रधान, जोगा सिंह, अमनदीप एडवोकेट, रणधीर सिंह, अमन रवीश, उमेश शर्मा, रामनिवास और शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सभी नौजवान साथी पदाधिकारी और जिले से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Amrit Mahotsav : मुख्यमंत्री ने इंद्री के विश्राम गृह परिसर में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook