Aaj Samaj, (आज समाज),Vice President Agnivijay Singh Chauhan,प्रभजीत सिंह लक्की यमुनानगर: जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जनता के कार्य करवाना है। जनहित के लिए वह भाजपा में आए हैं। यह बात जिला परिषद के उपाध्यक्ष अग्निविजय सिंह चौहान ने कही। वह रविवार को निजी होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
चौहान ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन के चुनाव में उन्होंने भाजपा को समर्थन बसपा सुप्रीमो मायावती कहने पर दिया था। उनका उद्देश्य आमजन के विकास कराना व सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना है। भाजपा जनहित के लिए कार्य करने वाली पार्टी है। प्रत्येक कार्यकर्ता का एकसमान सम्मान होता है। संगठन में योग्य के अनुसार आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलता है। मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा में मेहन करने वालों का स्वागत है।
पार्टी के कमल कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धन्यखड, स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह की उपस्थिति में अग्निविजय सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। मौके पर जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, पृथ्वी सिंह, देवेंद्र चौहान, अर्जुन राणा, संजय राणा खजूरी, एडवोकेट विवेक चौहान, अरुण चौधरी, प्रदीप राणा, नितिन राणा, रविंद्र राणा, लोकेश राणा व राजेंद्र शर्मा आदि थे।
यह भी पढ़ें : Cyber Crime : लिंकडन पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर 76 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
यह भी पढ़ें : Summer Wedding New trends : जानिए समर वेडिंग नए ट्रेंड्स के बारे में