हकेवि के कुलपति ने किया ’डिजिटल करंसीज एंड द न्यू ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम’ पुस्तक का विमोचन

0
215
Vice Chancellor of HKV released the book 'Digital Currencies and the New Global Financial System'
Vice Chancellor of HKV released the book 'Digital Currencies and the New Global Financial System'

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग के आचार्य प्रो. रंजन अनेजा व एसजीएच वरसाव स्कूल ऑफ इकनोमिक्स के रॉबर्ट डाग्स द्वारा संपादित पुस्तक ’डिजिटल करंसीज एंड द न्यू ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम’ का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया।

इस पुस्तक में विश्व स्तर के कई विशेषज्ञों ने दिया योगदान

पुस्तक के संपादकों की प्रशंसा करते हुए प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह पुस्तक अकादमिक पेशेवरों के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में डिजिटल करंसी व फाइनेंस से संबंधित क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं पेशेवरों के लिए बेहद उपयोगी व प्रासंगिक है। पुस्तक की पहली प्रति प्रो. टंकेश्वर कुमार को भेंट करते हुए, पुस्तक के संपादक प्रो. रंजन अनेजा ने कहा कि यह पुस्तक डिजिटल करंसी के बढ़ते प्रयोग और उसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल सिस्टम में आ रहे बदलावों पर विस्तार से प्रकाश डालती है।

प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि इस पुस्तक में यूरोप और एशिया केंद्रित विश्वविद्यालयों में डिजिटल करंसी और न्यू ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम पर विस्तार से अध्ययन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि डिजिटल करंसी और उससे आए बदलावों ने इस दिशा में विश्व स्तर पर शोधार्थियों को अध्ययन हेतु आकर्षित किया है। अपने इस अध्याय में भी हमने इस विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला है जैसे कि क्रिप्टो करंसी, आईएमएफ इत्यादि को भी इस कार्य में शामिल किया गया है। प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि इस पुस्तक में विश्व स्तर के कई विशेषज्ञों ने योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें :डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र शुभम ने जीता वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ें :  श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन

ये भी पढ़ें :  एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

Connect With Us: Twitter Facebook