Haryana Central University (HAKVY) :कुलपति ने साहसिक शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से की मुलाकात

0
186
साहसिक शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से मुलाकात करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
साहसिक शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से मुलाकात करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज) ,Haryana Central University (HAKVY),नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के दो स्वयंसेवकों ने हरियाणा सरकार के तत्वाधान में उच्चतर शिक्षा विभाग (एनएसएस सेल) द्वारा आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में प्रतिभागिता की। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण क्षेत्रीय संस्थान मैक्लोडगंज, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में आयोजित शिविर में हकेवि के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सौरभ वर्मा एवं समाजशास्त्र विभाग के छात्र दिनेश ने हिस्सा लिया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व सम-कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से भेंट की एवं उनको शुभकामनाएं दी तथा निरंतर समाज सेवा में लगे रहने के लिए आशीर्वाद दिया। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक एवं कृत्रिम पहाड़ों पर चढ़ना, रस्सी के माध्यम से नदी को पार करना, रैपलिंग, जुमारिंग, जिपलाइनिंग आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा भागसुनाग मंदिर, डल झील, नड्डी की लेई, सेंट जॉन चर्च एवं हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध ट्रिउण्ड ट्रैक जैसे स्थलों का भी भ्रमण किया।

उन्होंने कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका प्रयोग वे समाज सेवा के क्षेत्र में निश्चित रूप से करेंगे। स्वयंसेवकों के अनुसार शिविर में उनको पहाड़ी जीवनशैली के बारे में बुनियादी जानकारी दी गई एवं देवदारों के वृक्षों से घिरे मैक्लोडगंज की महत्ता को भी विस्तृत रूप से वर्णित किया गया। साथ ही उन्हें बचाव अभियान के रस्सी के माध्यम से स्ट्रेचर बनाने जैसे बुनियादी विषयों की जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.