आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Vice Chancellor Dr. Anita Saxena: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के लैक्चर थियेटर पांच में बृहस्पतिवार से मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयूू) की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू हो गई। कांफ्रेंस का शुभारंभ कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब, डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
ये भी पढ़ें : सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते किसानों को मिलेगा चार गुणा अधिक मुआवजा MP Manish Tewari
बिना बॉयोस्टैटिक्स के अपनी रिसर्च पब्लिश नहीं करनी चाहिए(Vice Chancellor Dr. Anita Saxena)
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि वें इस कांफ्रेंस के आयोजन के लिए डॉ. सिम्मी खरब व उनकी टीम को बधाई देती हैं। उन्होंने कहा कि बॉयोस्टैटिक्स बहुत ही अच्छा विषय है। डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि हमें बिना बॉयोस्टैटिक्स के अपनी रिसर्च पब्लिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि एक अच्छी रिसर्च वही होती है, जिसमें पूरे आंकड़ें दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि हमें अपना डाटा किस प्रकार प्रस्तुत करना है।
डॉ. सिम्मी खरब बधाई की पात्र (Dr. Anita Saxena)
डॉ. सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार की कांफ्रेंस में हमें शुरूआत में भी प्रतिभागियों से प्रश्रावली भरवानी चाहिए और अंत में भी ताकि पता चल सके कि कांफ्रेंस के दौरान प्रतिभागियों ने कितना नया सिखा और भविष्य में क्या सुधार किया जा सकता है। कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि डॉ. सिम्मी खरब समय-समय पर इस प्रकार की कांफ्रेंस का आयोजन करती रहती हैं, जिसके लिए वें बधाई की पात्र हैं। निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने कहा कि वें संस्थान में आने वाले सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से स्वागत करते हैं।
डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने कांफ्रेंस के लिए दींशुभकामनाएं ( Vice Chancellor Dr. Anita Saxena)
उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की फैकल्टी डवलैपमेंट प्रोग्राम का आयोजन होना जरूरी है ताकि सभी को नवीनतम चीजों से अपडेट रखा जा सके। डॉ. लोहचब ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में बॉयो स्टैटिक्स बहुत जरूरी है। डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। डीन छात्र कल्याण डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि इतनी अधिक संख्या में प्रतिभागी इस कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं। एमआरयू पीजीआईएमएस की अध्यक्ष डॉ. सिम्मी खरब ने कहा कि रिसर्च के लिए यह बहुत ही अच्छी वर्कशाप है। उन्होंने एमआरयू के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ. सिम्मी खरब ने बताया कि इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में विशेष रूप से व्याख्यान देने के लिए लखनऊ से डॉ. अमित मिश्रा व डॉ. अनुप कुमार आए हुए हैं। आईसीएमआर से डॉ. आशु ग्रोवर ने अपने व्याख्यान में बॉयो स्टैटिक्स के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में डा. विजयपाल खनगवाल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर दर्जनों चिकित्सक रहे उपस्थित ( Vice Chancellor Dr. Anita Saxena)
इस अवसर पर डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर, डीन छात्र कल्याण डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. आर.बी. जैन, डॉ. हरनीत सिंह, डॉ. सुनीता, विपुल, रेनू सहित दर्जनों चिकित्सक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में मुस्कराता चेहरा है, मनोहर लाल : मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद Media Coordinator Jagmohan Anand
ये भी पढ़ें : लुधियाना की इनायत की फिल्म शाबाश Mithu 15 जुलाई को होगी रिलीज Shabaash Mithu
Connect With Us: Twitter Facebook