आज समाज डिजिटल, राज चौधरी, पठानकोट:

Vibhuti Sharma Joins AAP : कांग्रेस छोड़ आप में शामिल विभूति शर्मा को पार्टी की ओर से 2022 का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।(Vibhuti Sharma Joins AAP)

Read Also : HR Cooperation and Justice Minister Om Prakash Yadav: परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे ओम प्रकाश यादव

टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर Vibhuti Sharma Joins AAP

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान एवं पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टिकट की घोषणा होते ही विभूति शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थकों का कहना है कि विभूति शर्मा पार्टी के मजबूत नेता है और सभी के हरमन प्यारे नेता है। वे काम में विश्वास रखने वाले नेता हैं।

Also Read : Aus vs Eng Ashes 2021, Propose During Match क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रिलयाई लड़की को किया प्रोपज़

पार्टी हाईकमान का दिल से धन्यवाद : विभूति शर्मा Vibhuti Sharma Joins AAP

समर्थकों ने कहा कि विभूति शर्मा हल्का पठानकोट से भारी मतों से जीत हासिल कर यह सीट आम आदमी पार्टी की झोली में डालकर पार्टी को मजबूत करेंगे। विभूति शर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो उन पर भरोसा करके उन्हें पठानकोट हलके से विधायक चुनाव में मैदान में उतरने के लिए टिकट सौंपी है उसके लिए वह पार्टी हाईकमान का दिल से धन्यवाद करते है और पार्टी की पूरी ईमानदारी व तनदेही से दिन रात सेवा करेंगे।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ कर पठानकोट हलके वह इसके साथ लगते क्षेत्रों आम आदमी पार्टी को मजबूत करेंगे।

Read Also : Indian Railways Recruitment 2021 22: 10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली ग्रुप सी के पदों पर नौकरियां

Connect With Us: Twitter Facebook