VHP met CM Khattar, told that in 50 villages of Mewat, the population of Hindus declined: वीएचपी ने सीएम खट्टर से की मुलाकात , बताया, मेवात के 50 गांव में हिंदुओं की आबादी जीरो हुई

0
338

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के सेंट्रल जवाइंट सेक्रेट्री ने हरियाणा के सीएम से मुलाकात की। यह मुलाकात मेवात में हिन्दू विरोधी गतिविधियोंके संदर्भ मेंथी। हरियाणा के कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ वीएचपी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार सीएम से मुलाकात की और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी , जिसमें कहा गया है कि 50 गांवा में हिंदुओं की आबादी जीरो हो गई है। समाचार एजेंसी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल की तरफ से खट्टर को इस रिपोर्ट से वाकिफ करवा कर उनसे इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच समिति बनाने, उसके नतीजे और इस बारे में सिफारिशों की मांग की गई है। बयान में कहा गया कि इसके अलावा जो नए तथ्य सामने आए हैं उनसे भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। सीएम खट्टर को मंदिरों को कब्जा कर उसे मस्जिद में तब्दील किए जाने के तथ्यों के बारे में भी जानकारी दी गई है। बतौर सुरेंद्र जैन रिपोर्ट में मेवात के केवल 50 गावों के बारे में बताया गया है जहां हिंदूओं की आबादी शून्य हो गई है। जबकि सर्वे में पता चला कि असल में 103 गांव ऐसे हैंजहां हिंदूओं की आबाद शून्य हो गई है। 82 गांव ऐसे हैं जहां पांच सेकम हिंदू परिवार गांव में बचें हैं। वीएचपी के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि खट्टर ने सभी चीजों के गंभीरता पूर्वक सुनी है और आश्वासन दिया है कि वे इस मामले पर फौरन कार्रवाई करेंगे।