VHND Organized In Anganwadi Center : वार्ड नंबर 6 की आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ वीएचएनडी का आयोजन

0
399
वार्ड नंबर 6 की आंगनबाड़ी केंद्र में वीएचएनडी का आयोजन करते।
वार्ड नंबर 6 की आंगनबाड़ी केंद्र में वीएचएनडी का आयोजन करते।
  • सर्दी के मौसम में नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे में दी जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज), VHND Organized In Anganwadi Center, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के वार्ड नंबर 6 की आंगनबाड़ी केंद्र में वीएचएनडी का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को सर्दी के मौसम में नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान जानकारी देते हुए वर्कर पिंकी व आशा वर्कर राजबाला ने बताया कि नवजात शिशु को अच्छे से कपड़े में लपेटकर रखें एवं उसे गीला ना रहने दे। शिशु के शरीर पर हल्के हाथ से तेल की मालिश करें एवं उसे मोजे पहनाकर रखें। आशा वर्कर राजबाला ने बताया कि गर्भवती व माताओं को मौसम अनुसार अधिक से अधिक मात्रा में हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए ताकि उन्हें व उनके शिशुओं को पर्याप्त पोषण मिल सके।

आशा वर्कर ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे कार्ड बनवाने के बारे में भी जानकारी दी। इस मीटिंग में हेल्पर दीपा, दयावती, माया, गुंजन, गुलशन, कृष्णा, सरोज, फरहान, मनोज आदि महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook