महेंद्रगढ़, नीरज कौशिक
श्रीकृष्ण समाज सुधार एवं पशु-पक्षी कल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार 18 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे से स्थानीय श्री गौशाला रजि. के प्रांगण में एक “विशाल पशु चिकित्सा कैम्प” का आयोजन होगा ।
गोशाला प्रधान कैप्टन सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कैम्प में पशुओं का मुफ्त इलाज, आपरेशन, पशु बांझपन का इलाज व मुफ्त में दवाइयां दी जाएंगी । किसान संगोष्ठी में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से पशुपालक पहुंचकर अपने पशुओं से सम्बन्धित बीमारी व इलाज के लिए पशु चिकित्सकों से परामर्श करें।
कैप्टन ने बताया कि कैम्प में पशुपालन एवं डेयरी विभाग से सेवानिवृत उपनिदेशक डा. रामौतार यादव मुख्य अतिथि होंगे। डा. भूपसिंह यादव जिला वीर्य कोष अधिकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।