करनाल

Veterinarian Karnal: सर्दी के मौसम में दुधारू पशुओं की कैसे करें देखभाल,  थोड़ी सी लापरवाही से दूध उत्पादन में पड़ता है प्रभाव

Aaj Samaj (आज समाज), Veterinarian Karnal, करनाल,12 दिसंबर, इशिका ठाकुर :
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है जिसके चलते आमजन से लेकर पशुओं तक हर किसी को सर्दी से बचने के लिए  प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं इंसान अपने आप को सर्दी से बचा लेता है तो वहीं पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर सर्दियों का मौसम में पशुओं की देखभाल न की जाए तो दुधारू पशुओं पर  सर्दी के कारण दूध उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ता है,  तो वही  छोटे पशु सर्दी की चपेट में जाकर बीमार हो जाते हैं और कई बार तो वह  सर्दी के कारण मौत के भी शिकार हो जाते हैं. तो इसलिए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में कैसे पशु की देखभाल की जाए ताकि  दूध उत्पादन पर कोई प्रभाव न पड़े .

सर्दियों में पशुओं के चारा का प्रबंधन है जरूरी

जिला करनाल के पशु चिकित्सक डॉक्टर तरसेम राणा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में पशुओं के लिए सर्दी से बचाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि उनका जो डाइट प्लान है उनको जो खाने में दे रहे हैं वह सही और उचित मात्रा में दिया जाए ताकि पशुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो , उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में हरा चारा बरसीन भरपूर मात्रा में पशु पालको के पास होता है,  जिसके चलते वह हरे चारे की मात्रा बढ़ा देते हैं जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि हरे चारे बरसीन में 80% तक पानी होता है जिसे पशुओं में ठंड लगने के आसार बढ़ जाते हैं,  पशुओं को चारा देते समय हरे चारे में 25 से 50% तक सूखा चारा प्रयोग करना चाहिए. जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.

फीड या दाना मे मिनरल करें प्रयोग

पशु चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं को हम  फीड या दाना देते हैं  उसकी मात्रा भी हमें निर्धारित करनी चाहिए और हमें यह देखना चाहिए कि सर्दियों के मौसम में जो  फीड गर्म होती है उसका ही प्रयोग करना चाहिए, या विशेष तौर पर हमें ऐसे फील्ड और दाने का प्रयोग करना चाहिए जिसमें मिनरल मिले हुए हो. इसे पशुओं की इम्युनिटी तेज होती है जिसे वह सर्दी से बच जाते हैं. सरसों की फीड भूलकर भी पशुओं को नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह ठंडी होती है जिसके चलते पशु में ठंड लगने के आसार बढ़ जाते हैं. वहीं सर्दियों में छोटे से लेकर बड़े सभी प्रकार के पशुओं को देसी अच्छा अवश्य देना चाहिए जिसकी मात्रा 50 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक हो सकती है, देसी गुड़ एक देसी नुकसा है जिसे पशुपालक अपने पशुओं को सर्दी बचा सकते हैं. क्योंकि गुड़ की तासीर गर्म होती है जो सर्दी से बचाने में अहम योगदान देता है.

सर्दी लगने से दूध उत्पादन पर सबसे पहले पड़ता है असर

पशु चिकित्सक ने बताया सर्दियों में पशुओं के सर्दी लगने के सबसे पहले असर यही होते हैं अगर वह दुधारू पशु है  तो उनके दूध देने की क्षमता कम हो जाती है और दूध का उत्पादन कम हो जाता है.  जीसे पशुपालक हिसाब लगा सकता है कि उनके पशु को सर्दी लग गई है.  दूसरा सर्दी के लक्षण को हम ऐसे पहचान सकते हैं कि सर्दी लगने के बाद पशु का गोबर पतला हो जाता है जिसे भी सर्दी लगने की पहचान की जा सकती है. अगर दुधारू पशु को सर्दी लग जाए तो उसका 50% तक दूध उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है.  ऐसे मे जिस भी पशुपालक भाई को ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह पशु चिकित्सक से संपर्क करें और अपने पशु का इलाज कराये.

सर्दी लगने के कारण हो जाती है पशुओं की मौत

पशु चिकित्सक ने कहा कि सर्दी इतनी खतरनाक होती है कि कई बार तो छोटे बच्चों से लेकर बड़े पशु तक की सर्दी के कारण मौत हो जाती है. जिसके चलते पशुओं की देखभाल करनी आवश्यक है ज्यादातर छोटे पशुओं की मौत होती है जिसके चलते पशुपालकों को सावधानी बरतनी चाहिए.

ठंडा पानी ना पिलाए

पशु चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम में पशुओं में ठंड लगने का मुख्य कारण यह होता है कि उनको ठंडा पानी पिला दिया जाता है जिसके चलते उनका ठंड लग जाती है. ऐसे में पशुओं को ठंडा पानी न पिलाकर ताजा पानी पिलाया जिसे उनको ठंड लगने से बचाया जा सके.

पशुओं के बड़े को कवर करके रखें

पशु चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम में  पशु को ठंड में बाहर नहीं बांधना चाहिए अगर धूप है तो उनको बाहर बाद सकते हैं वरना धूप में ना बन्दे,  और जो पशुओं का बड़ा होता है उसको किसी  ट्रिपाल से आवश्यक कर करके रखें , वहीं अगर कोई पशुपालक अपने पशु को नहलाना चाहता है तो वह धुप के समय में ही नहलाये. ऐसे करने से वह अपने पशुओं की देखभाल कर सकते हैं.
पशुपालक गजे राम और एक अन्य पशु पालक ने कहा कि सर्दियों के मौसम में किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है कि उनके पशुओं को ठंड लग जाती है जिसे उनके दूध पर भी भारी प्रभाव पड़ता है.
Shalu Rajput

Recent Posts

Ration card e-KYC : सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC प्रक्रिया एक अनिवार्यता, जानें पूरी जानकारी

Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…

6 minutes ago

Bhiwani News : विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय गोवंश की सेवा की पहल सराहनीय: शेखावत

मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…

13 minutes ago

Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार

मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…

16 minutes ago

Jind News : पटवारियों ने किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांध किया काम

भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…

22 minutes ago

Jind News : एचकेआरएल कर्मियों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर सीटीएम को सौपा ज्ञापन

हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…

27 minutes ago

Jind News : हमारी आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य मानवता को कर्म में शामिल करना : महात्मा एचएस चावला

निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…

31 minutes ago