Veteran Singer Sumitra Sen: दिग्गज गायिका सुमित्रा सेन का लंबी बीमारी के बाद निधन

0
668
Veteran Singer Sumitra Sen
दिग्गज गायिका सुमित्रा सेन का लंबी बीमारी के बाद निधन

आज समाज डिजिटल, कोलकाता, (Veteran Singer Sumitra Sen): दिग्गज गायिका सुमित्रा सेन का कोलकाता में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया है। प्रख्यात रविन्द्र संगीत की यह गायिका 89 वर्ष की थी। रिपोर्ट के अनुसार सुमित्रा सेन ब्रोंको-निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी। आज सुमित्रा सेन की बेटी श्रावणी सेन ने फेसबुक पोस्ट कर उनके निधन की सूचना दी। गायिका के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में सुमित्रा सेन को संगीत महासम्मान से सम्मानित किया था।

आज सुबह हमें मां छोड़कर चली गईं : श्रावणी सेन

सुमित्रा सेन के परिवार में दो बेटियां हैं और वे दोनों भी रविन्द्र संगीत की गायिका हैं। श्रावणी सेन ने फेसबुक पर कहा, आज सुबह हमें मां छोड़कर चली गईं’। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सुमित्रा की तबीयत खराब हो गई थी। निधन की खबर सुनते ही कोलकाता स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। प्रसंशक अपने पसंदीदा सिंगर के अंतिम दर्शन करने आ रहे हैं।

संगीत जगत को अपूरणीय क्षति : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमित्रा सेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं’, जिन्होंने दर्शकों को दशकों तक अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा, मेरे उनके साथ बहुत करीबी संबंध थे’। गायिका के जाने से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। सुमित्रा दी की बेटियों इंद्राणी और श्रावणी तथा उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

इन गानों समेत सैकड़ों गीतों को दी आवाज

दिग्गज गायिका सुमित्रा सेन ने ‘मेघ बोलेछे जाबो जाबो’,’ अच्छे दुखो अच्छे मृत्यु’ ‘तोमारी झारनतालार निर्जन’ और ‘सखी भबोना कहारे बोले’ जैसे सैकड़ों गीतों को अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़ें –  Russian Film ‘The Challenge’: धरती पर शूटिंग पूरी करने के बजाय स्पेस में शूट पूरा कर रचा इतिहास, ट्रेलर रिलीज

यह भी पढ़ें – Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

Connect With Us: Twitter Facebook