सांसद की बेटी की शादी में पहुंचे मोदी सहित दिग्गज नेता, वर-वधू को दिया आर्शीवाद

0
539
Veteran leaders including Modi reached the wedding of MP's daughter blessed the bride and groom

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

  • दिल्ली स्थित अशोका होटल में सपन्न हुआ शादी समारोह, सीएम मनोहर लाल सहित केंद्रीय मंत्री भी हुए समारोह में शामिल

अशोका होटल में पहुंच कर वर-वधू को आशिर्वाद दिया

सांसद डॉ अरविंद शर्मा की बेटी अक्षिता की शादी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज नेताओं शामिल होकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया। प्रधानमंत्री के अलावा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ,केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मन्द्र प्रधान, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय बिजली राज्यमंत्री मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जरनल वीके सिंह, केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बालयान, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल, विधायक असीम गोयल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद राजीव प्रताप रूडी , पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा, सांसद संजय भाटिया,सांसद नायाब सैनी, सांसद प्रवेश वर्मा , सांसद जनरल डीपी वत्स, सांसद सुनीता दुग्गल ,सांसद (पंजाब) महारानी परनीत कौर, झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, मेरठ के सांसद राजेश अग्रवाल, मध्यप्रदेश से सांसद राकेश कुमार, बिजली मंत्री चौ रणजीत चौटाला, सांसद निशांत दुबे, अंतरराष्ट्रीय पहलवान रवि दहिया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अशोका होटल में पहुंच कर वर-वधू को आशिर्वाद दिया।

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के भतीजे सिद्धार्थ की शादी में शिरकत की

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.