Vespa Dragon Edition Scooter: बहुत खास है ये स्‍कूटर, देखते ही दिल दे बैठेंगे

0
158
Vespa Dragon Edition Scooter: बहुत खास है ये स्‍कूटर, देखते ही दिल दे बैठेंगे
Vespa Dragon Edition Scooter: बहुत खास है ये स्‍कूटर, देखते ही दिल दे बैठेंगे
नई दिल्‍ली, Vespa Dragon Edition Scooter: इटली की खूबसूरत टू व्हीलर निर्माता कंपनी वेस्पा ने भारत में अपनी ड्रैगन एडिशन स्कूटर को लांच कर दिया है। इसके पूरे बॉडी पर एक ड्रैगन बना हुआ है जो हरे रंग का है। ग्रीन कलर में यह काफी शानदार लग रहा है। आज इस स्कूटर की खासियत को हम अच्छे से जानेंगे।

वेस्पा की नई ड्रैगन एडिशन स्कूटर इसके 946 स्कूटर पर बेस्ट है इसमें दिए गए नए पेंट और डीटेल्स के जरिए यह काफी अलग दिखती है। इसके बॉडी वर्क को काफी हल्के रंग से किया गया है जो मिरर और तेल रैंक के साथ पहियों में भी देखने को मिलता है। इस पर हरे रंग का ड्रैगन बना हुआ है जो इसके फ्रंट से लेकर साइड पैनल तक बनाया गया है।

Vespa Dragon Edition का फीचर काफी अच्छा

वेस्पा अपने स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स ऑफर करती है। इसमें भी हमें काफी कुछ नया देखने को मिलता है। इसमें आगे की तरफ स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ फ्री लोड मोनोशॉक सेटअप दिया गया है

इसका दोनों ही टायर 220 मिलिमीटर का है जो डिस्क ब्रेक के साथ आता है इसमें डुएल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है। 8 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आने वाली यह स्कूटर लंबी दूरी तय कर सकती है इसमें 150 सीसी का इंजन भी लगाया गया है।

Vespa Dragon Edition की कीमत काफी ज्यादा

Vespa Dragon Edition स्कूटर बेहद ही खास है। विश्व भर में इसके 1888 यूनिट को ही बचा जा रहा है। यही कारण है कि यह स्कूटर बहुत ही एक्सक्लूसिव है। भारत में भी कंपनी अपनी डीलरशिप के जरिए इसे बेच रही है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

हालांकि इस स्कूटर को ज्यादातर भारतीय खरीद नहीं पाएंगे। विस्पर ड्रैगन एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 14.27 लाख रुपए है। इस कीमत पर आपको महिंद्र स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी मिल जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिंद्र स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की एक्स शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपए है जो इस स्कूटर से कम है।