Vespa 946 Dragon Scooter: भारत में वेस्पा 946 ड्रैगन इतने रुपए में हुआ लॉन्च हुआ, जानिए क्या है डिटेल्स

0
174
Vespa 946 Dragon Scooter भारत में वेस्पा 946 ड्रैगन इतने रुपए में हुआ लॉन्च हुआ, जानिए क्या है डिटेल्स
Vespa 946 Dragon Scooter भारत में वेस्पा 946 ड्रैगन इतने रुपए में हुआ लॉन्च हुआ, जानिए क्या है डिटेल्स

Piaggio Launch Vespa 946 Dragon In India, आज समाज, नई दिल्ली: यदि आप इटली की स्कूटर निर्माता दिग्गज कंपनी पियाजियो (Piaggio) की फैन फॉलोइंग रखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में भारत में यहां का लोकप्रिय स्कूटर वेस्पा 946 ड्रैगन लॉन्च किया है, जो केवल 1888 यूनिट्स तक ही सीमित है। ये स्कूटर न केवल आपको सड़कों पर सबसे अलग दिखेगा, बल्कि ये अपने आप में एक शानदार कलेक्शन भी है। गौरतलब है कि वेस्पा स्कूटर भारत में काफी अधिक पॉपुलर है। यह स्टाइल में काफी शानदार है।

  • एकदम नए अवतार में पेश किया गया है स्कूटर

स्कूटर को माना जाता है डिजाइन का बादशाह

बता दें कि रेगुलर वेस्पा 946 को ही डिजाइन का बादशाह माना जाता है। लेकिन Vespa 946 ड्रैगन को एकदम नए अवतार में पेश किया गया है। स्कूटर की पूरी बॉडी हल्के गोल्डन रंग में रंगी हुई है, जो रियर व्यू मिरर, टेल रैक और पहियों तक फैला हुआ है। इस गोल्डन रंग के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाता है पन्ना हरे रंग का ड्रैगन का ग्राफिक, जो फ्रंट एप्रन से लेकर साइड पैनल तक फैला हुआ है। ये ड्रैगन ग्राफिक स्कूटर को एक दमदार और प्रीमियम लुक देता है।

परफॉर्मेंस में दमदार, केवल 155 सीसी इंजन आप्शन में ही उपलब्ध

वेस्पा 946 ड्रैगन केवल 155 सीसी इंजन आप्शन में ही उपलब्ध है। स्कूटर में स्टील प्लेट मोनोकॉक फ्रेम दिया गया है, जिसे सस्पेंशन के लिए फ्रंट में सिंगल-आर्म शॉक अब्सॉर्बर और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। स्कूटर 12 इंच के व्हील्स पर चलता है और इसमें आगे और पीछे 220े डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

इंडिया में शुरू हुई बुकिंग

अगर आप इस खास स्कूटर को अपने घर में खड़ा करना चाहते हैं, तो देर किस बात की? वेस्पा 946 ड्रैगन की बुकिंग भारत भर में Motoplex डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। आपको इस स्कूटर को अपने घर ले जाने के लिए 14.27 लाख (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे। ये कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है