Chandigarh News: चंडीगढ़ में बहुत जल्द वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस से रियल टाइम में मिलेगी सहायता, जाम जैसी समस्या से मिलेगा छुटकारा

0
132
चंडीगढ़ में बहुत जल्द वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस से रियल टाइम में मिलेगी सहायता
चंडीगढ़ में बहुत जल्द वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस से रियल टाइम में मिलेगी सहायता

Traffic Police, चंडीगढ़: आप कहीं सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं या फिर पेड़ गिरने या किसी अन्य वजह से आपके रास्ते में बाधा खड़ी हो गई है. चंडीगढ़ में बहुत जल्द आप ट्रैफिक संबंधित समस्याओं की सूचना सीधे पुलिस कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के केंद्रीय सर्वर पर दें सकेंगे. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस से रियल टाइम में मदद भी हासिल कर सकेंगे.

इन परिस्थितियों में मिलेगी सहायता

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस एक सॉफ्टवेयर विकसित कर रही है, जिसके जरिए लोग सफर के दौरान हेल्पलाइन नंबर या गेटवे के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों में मदद के लिए अनुरोध कर सकते हैं. जैसे कि डायवर्जन रूट, दुर्घटनाएं, जलभराव आदि.

निरंतर निगरानी और कमांड सेंटर को ऑटोमैटिक अलर्ट

यह सॉफ्टवेयर सभी जंक्शन, ट्रैफिक स्थितियों और ड्यूटी पर तैनात सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लाइव स्थानों की भी लगातार निगरानी करेगा. ट्रैफिक जाम की स्थिति में, कंट्रोल रूम को ऑटोमैटिक तरीके से एक अलर्ट भेजा जाएगा. जिससे नजदीकी ट्रैफिक पुलिस को घटनास्थल पर भेजा जा सकेगा.

इसका समर्थन करने के लिए, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए टैबलेट खरीदे गए हैं. जिससे उन्हें रियल टाइम में अलर्ट मिल सकेगा और वे ट्रैफिक समस्याओं पर तेजी से प्रतिक्रिया कर पाएंगे. इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिसकर्मी सीधे अपने टैबलेट से ई-चालान जारी कर सकेंगे.

Google की ली जाएगी मदद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) सुमेर प्रताप सिंह ने कहा कि इस परियोजना का मकसद शहर में ट्रैफिक जाम को सुव्यवस्थित करना है. हम इस समय शुरुआती चरण में हैं क्योंकि सॉफ्टवेयर को सभी ट्रैफिक जंक्शन पर व्यापक इंटीग्रेशन के लिए विकसित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए गूगल और AI का भी सहारा लेगी. Google पूरे शहर में ट्रैफिक जाम के बारे में रियल टाइम में अपडेट देगा. जिसे नए सॉफ्टवेयर सिस्टम में इंटीग्रेट किया जाएगा.