Very Low Birth Rate of Daughters: बेटियों के बहुत कम जन्म दर वाले सवा सौ से अधिक गांव प्रशासन के राडार पर

0
970
Very Low Birth Rate of Daughters

कन्या भ्रूण हत्या या लिंग जांच करवाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या करने वाले होंगे सलाखों के पीछे

अमित वालिया, भिवानी:

Very Low Birth Rate of Daughters: बेटियों के कम जन्म-दर वाले जिला के सवा सौ से अधिक गांव जिला प्रशासन के राडार पर हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर रहेगी। लिंग जांच या कन्या भू्रण हत्या करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। इनमें सबसे अधिकतर गांव राजस्थान सीमा के साथ लगते क्षेत्र से हैं। कन्या भू्रण हत्या या लिंग जांच करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।

Read Also: Railway Budget 2022 रेलवे को लेकर ऐलान, 3 वर्षो में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें

भिवानी में 904 का लिंगानुपात Very Low Birth Rate of Daughters

उल्लेखनीय है कि जिला में कई गांव ऐसे हैं, जहां बेटियों की जन्मदर बेटों की तुलना में काफी कम है। जिला में फिलहाल लिंगानुपात 904 है, जबकि प्रदेश में लिंगानुपात 914 है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बेटियों के कम जन्मदर वाले गांवों में निगरानी व जागरूकता के लिए विशेष योजना तैयार की है। जिला में जनवरी 2021 से नवंबर 2021 तक ऐसे करीब सवा सौ से भी अधिक गांव हैं, जहां बेटियों की जन्मदर बेटों के मुकाबले 900 से भी कम रही है।

Read Also: HomeहरियाणाकरनालKalpana Chawla Death Anniversary पर बेटियों को समर्पित कार्यक्रम का हुआ आयोजन Kalpana Chawla Death Anniversary पर बेटियों को समर्पित कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिलकर कार्य करेंगे आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग Very Low Birth Rate of Daughters

जिला प्रशासन के निर्देश पर इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर रहेगी। स्वास्थ्य विभाग यहां पर आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग के साथ मिलकर काम करेगा। जहां भी लिंग जांच या कन्या भू्रण हत्या किए जाने की सूचना मिलती है तो वहां पर तुरंत प्रभाव से छापामार कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

मानहेरू के 14 गांवों में बेटियों की जन्मदर बहुत कम Very Low Birth Rate of Daughters

सीएचसी मानहेरू के तहत आने वाले गांव- मानहेरू-2, अजीतपुरा, ढाणा लाडनपुर, खरक कलां, खरक खुर्द, कायला, बामला, नाथुवास, पालुवास, कालुवास, धीराना माजरा, नंदगांव, ढाणी जंगा, नीमड़ीवाली आदि गांव शामिल हैं, जहां बेटियों के जन्मदर बेटों के मुकाबले कहीं कम रहा है।

Read Also: Three Accused Arrested in Sonipat जैश-ए-मोहम्मद के मददगार हरियाणा पुलिस ने किये गिरफ्तार

कैरू क्षेत्र मेंं 13 गांवों पर रहेगी नजर Very Low Birth Rate of Daughters

सीएचसी कैरू के तहत आने वाले गांवों की बात की जाए तो इस क्षेत्र में कैरू, लेघां हेतवान, लेघां भानान, ढाणी माहू, निंगाना कलां, जुई कलां, नंगला, आजाद नगर, भानगढ़, गोकलपुरा, भाखड़ा, मालवास कोहाड़, हालुवास माजरा देवसर कम बेटियों के जन्मदर वाले गांव हैं। इसी प्रकार से सीएचसी धनाना के तहत गांव धनाना, तालू, जताई, मुंढाल खुर्द व मुंढाल कलां, सुई, प्रेम नगर, खानक और अलखपुरा गांव शामिल हैं।

तोशाम सीएचसी के तहत 20 गांव शामिल Very Low Birth Rate of Daughters

इसी प्रकार से तोशाम सीएचसी के तहत गांव संडवा, खरकड़ी माखवान, बागनवाला, दांग, बुसान, साहलेवाला, ढाणी कतवार, रोढां, पटोदी कलां, पटोदी खुर्द, थिलौड़, गारनपुरा कलां, गारनपुरा खुर्द, सरल, सिपर, बोहल, पपोसा, रोहनात व औरंगनगर गांव शामिल हैं। इसी प्रकार से सीएचसी जमालपुर के तहत जमालपुर, अखलपुरा, सिवाना, दुर्जनपुर, मिलकपुर, ढाणी कुशाल, बड़सी-1 शामिल हैं।

लोहारू के 40 से अधिक गांव स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर Very Low Birth Rate of Daughters

सीएचसी लोहारू के तहत आने वाले गांव- कस्बा लोहारू, ढाणी रहीमपुर, कुशलपुरा, गिगनाऊ, ढाणी टोडा, ढाणी सूरजा, झांढड़ा हसनपुर, झांझड़ाबास, ढाणी, गंगाबिशन, ढाणी माल्याण, गागड़वास, बारवास, ढाणी ढोला, फरटिया भीमा, फरटिया केहर, फरटिया ताल, खुबी नगर, बसीरवास, ढाणी सूरजा, ढिगावा शमियान, अलाऊदीनपुर, लालावास, पहाड़ी, बुढेड़ी, चहड़ खुर्द, ढाणी खेड़ा, सोरड़ा जदीद, ढाणी सहजमानपुर, खरकड़ी, हरियावास, बुढेड़ा, अमीरवास, मनपरा, गोकलपुरा, कासनी खुर्द, सेरला, सुधीवास, शहरयारपुर, बड़दू जोगी और बड़दू चैना आदि गांव शामिल हैं।

सीएचसी मिरान क्षेत्र में करीब दो दर्जन गांवों में बेटियों का जन्मदर कम Very Low Birth Rate of Daughters

सीएचसी मिरान की बात की जाए तो गांव जैनावास, चनाना, ढाणी दरियापुर, गुरेरा, ढाणी किशनलाल, नलोई, खेड़ा, धीरजा, बलहारा, दयाचंद, बुद्धशैली, घंघाला, गैंडावास, खरकड़ी, शेरपुरा, देवास खुर्द, झुप्पा खुर्द व झुप्पा खुर्द, मतानी, मिळी, गरवा, ईशरवाल, कलाली व तलवानी गांव ऐसे हैं जहां बेटियों की जन्म 900 से भी कम रही है।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य

इन पीएचसी में बेटियों का जन्मदर 900 से भी कम रहा है Very Low Birth Rate of Daughters

पीएचसी सडंवा, ढिगावा, चांग, लीलस, नंदगांव, बड़वा, अलखपुरा, बुशान, बामला, गुरेरा, लोहारू, सोहांसड़ा, खरक कलां, जमालपुर, तालू और झुप्पा कलां के तहत आने वाले अधिकाशं गांवों में बेटियों का जन्मदर बेटों क मुकाबले 900 से भी कम रहा है, जो कि चिंता विषय है।

जागरूकता व जरूरी कदम उठाने को लेकर प्रशासनिक कमेटी गठित Very Low Birth Rate of Daughters

बेटियों का जन्मदर कम होने के चलते जिला प्रशासन द्वारा इन गांवों में ठोस व जरूरी कदम उठाने के लिए अधिकारियों की कमेटी का गठन किया जा चुका है। उपायुक्त आरएस ढिल्लो द्वारा गठित कमेटी में स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को शामिल किया गया है।

Also Read : Action on Terror in Haryana विदेश भागने की फिराक में थे जैश-ए-मोहम्मद के मददगार हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी Very Low Birth Rate of Daughters

इस बारे में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि बेटियों के कम जन्मदर वाले गांवों में विशेष निगरानी रखी जाएगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक तौर पर अधिकारियों की भी एक टीम गठित की गई है जो जरूरत के अनुरूप जरूरी कदम उठाने का काम करेगी ताकि बेटियों के जन्म दर में सुधार हो सके। उन्होंने जिला के आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने आसपास क्षेत्र में नजर रखें। यदि कहीं पर लिंग जांच या कन्या भू्रण हत्या किए जाने की सूचना मिलती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Connect With Us : Twitter Facebook