2022 में स्मार्टफोन ब्रांड की भारी इन्वेंट्री बची, अब मिल रहे बेहद सस्ते

0
492
Very Cheap Prices Smartphones

आज समाज डिजिटल, Very Cheap Prices Smartphones : भारत में आज भी बहुत से लोग इस दिन का इंतजार करते हैं जब मार्केट में किसी बचे हुए ब्रांडेड सामान की सेल लगती है और ये ब्रांडेड सामान बेहद ही सस्ता मिलता है। ऐसे में यदि आप नये साल 2023 में अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। सस्ते में महंगे और ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नए साल में सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। 

इसका कारण है पिछले साल स्मार्टफोन का बड़ा स्टॉक बच गया है। ऐसे में आप  नए साल में बड़ी छूट की उम्मीद कर सकते हैं। 

त्योहारी सीजन में भी कम बिके फोन

जानकारी के मुताबिक साल 2022 की आखिरी तिमाही में स्मार्टफोन ब्रांड की भारी इन्वेंट्री बच गई है। बताया गया है कि ग साल की आखिरी तिमाही स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब तिमाही रही है। ऐसे में खासतौर पर एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन्स के लिए बड़ी छूट की उम्मीद की जा सकती है। अक्टूबर से दिसंबर के त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन की डिमांड कम रही। ऐसे में टॉप ब्रांड स्मार्टफोन अपनी ऑफिशिल साइट से स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट पर बेच रहे हैं।

रिपोर्ट की मानें, तो कम डिमांड और हाई इन्वेंट्री की वजह से हमें नवंबर में स्मार्टफोन शिपमेंट में माह दर माह तेज गिरावट रही। जानकार मानते हैं कि साल 2022 स्मार्टफोन ब्रांडों के लिए सबसे खराब तिमाही हो सकती है। अक्टूबर से इन्वेंट्री अभी भी पाइपलाइन में अटकी हुई है। ऐसे में चैनल पार्टनर, ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मौजूदा इन्वेंट्री को समाप्त करने के लिए ज्यादा स्टॉक लेना बंद कर देंगे। ऐसे में स्मार्टफोन पर भारी छूट ऑफर की जाएगी।

2023 में 5G स्मार्टफोन की डिमांड (Very Cheap Prices Smartphones)

रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की दूसरी छमाही में मार्केट में रौनक लौट सकती है। साल 2022 में 5 फीसद की सालाना गिरावट के बाद 2023 में मार्केट 175 मिलियन यूनिट शिपमेंट कर सकता है। काउंटरपॉइंट रिपोर्ट की मानें, तो साल 2023 में 5G स्मार्टफोन की डिमांड 4G स्मार्टफोन से ज्यादा होगी।

इन फोन्स पर मिल रहे ऑफर

इस समय Xiaomi, Samsung और Realme सहित टॉप स्मार्टफोन ब्रांड अपनी ऑफिशियल वेबसाइटों पर मुख्य रूप से छूट ऑफर कर रहे हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने अपने स्मार्टफोन शिपमेंट के अपने अनुमान को घटाकर 163 मिलियन कर दिया है, जो इसके पहले के 175 मिलियन था। वही IDC इंडिया ने इस साल की शुरुआत में करीब 160 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट शिपमेंट का अनुमान जाहिर किया था, जो 150 मिलियन यूनिट हो सकता है।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook