Verses in the Wilson series double success: विल्सन सीरिज में श्लोक को दोहरी सफलता

0
373

नयी दिल्ली ।  भारत के श्लोक रामचंद्रन ने घाना में चल रही जे ई विल्सन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरिज में पुरूष युगल और मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया । शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जुन रामचंद्रन और श्लोक की जोड़ी ने नाइजीरिया के गाडविन ओलोफू और अनुलुवापो जुवोन ओपेयोरी को 21 . 11, 21 . 12 से मात दी । श्लोक ने रितुपर्णा पांडा के साथ भारत के अर्जुन और मनीशा के को 21 . 19, 21 . 15 से हराया । महिला युगल में मनीषा और रितुपर्णा ने नाइजीरिया की डोरकास ए और डेबोराह उकेह को 21 . 11, 21 . 11 से मात दी । दूसरी वरीयता प्राप्त मुग्धा अग्रे को फाइनल में वियतनाम के थि त्रांग ने 21 . 10, 21 . 6 से मात दी ।