लोगों को मिलेगी किफायती कीमत पर गुणवत्ता भरपूर मिठाई: रंधावा
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
सहकारी संस्थान मिल्कफेड द्वारा अपने उत्पादों में निरंतर वृद्धि के साथ दायरे में किए जा रहे विस्तार की श्रृंखला में त्योहारों के सीजन के मद्देनजर आज वेरका ब्रांड द्वारा सारा साल बिक्री के लिए नई मिठाइयां लॉन्च की गई। सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार विकास गर्ग और मिल्कफेड के एमडी कमलदीप सिंह संघा द्वारा सेक्टर-34 स्थित मिल्कफेड के मुख्य दफ्तर में वेरका ब्रांड की काजू बर्फी, ब्राउन पेड़ा, सोन पापड़ी, मिल्क केक, नवरत्न लड्डू और मोतीचूर के लड्डू बाजार में उतारे। रंधावा ने बताया कि दिसंबर 2019 से सारा संसार कोविड महामारी से गुजर रहा है और इस समय के दौरान एक बात उभर कर सामने आई कि ग्राहकों का झुकाव डिब्बा-बंंद वस्तुओं की तरफ ज्यादा बढ़ गया। मिल्कफेड ने इसी जरूरत को देखते हुए मिठाई, बेकरी और नमकीन आदि उत्पादों का उत्पादन और बिक्री सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी (पीपीपी) के आधार पर करने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए चंडीगढ़ स्वीट्स के साथ समझौता किया। इस समझौते के अधीन मिल्कफेड चंडीगढ़ स्वीट्स से अपने ब्रांड वेरका के अधीन मिठाई, नमकीन और बेकरी आदि उत्पादों का उत्पादन करके सारा साल बिक्री रोयलटी के आधार पर करेगी। पीपीपी के अधीन पार्टी द्वारा मिल्कफेड को एक साल में 30 करोड़ रुपए की मिठाई, नमकीन और बेकरी की बिक्री करने का लक्ष्य है और यह बिक्री न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की जाएगी। मिठाइयों के बाद नमकीन और बेकरी उत्पाद बाजार में उतारे जाएंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.