Aaj Samaj (आज समाज), Verification And Updating Of Family Identity Card,करनाल,इशिका ठाकुर : खंड स्तर पर बीडीपीओ कार्यालय परिसर व शहरी क्षेत्र के लिए स्थानीय नगरपालिका परिसर में आयोजित कैंपों में नागरिकों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान

नीलोखेड़ी/करनाल : लोगों को पिछले काफी समय से परिवार पहचान पत्र में वेरीफिकेशन को लेकर वह ऑपरेशन को लेकर समस्या चल रही थी जिसका समाधान करने के लिए अब जिला प्रशासन प्रत्येक विधानसभा में कैंप लगा रहे हैं और उनका समाधान करने की बात कर रहे हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति को समस्या का सामना करना पड़े।

एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से परिवार पहचान पत्र का डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन करने के लिए 22 जून तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर बीडीपीओ कार्यालय परिसर व शहरी क्षेत्र के लिए स्थानीय नगरपालिका परिसर में आयोजित कैंपों में नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र का डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन करने के लिए क्रिड टीम के अलावा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बुढ़ापा पेंशन, सीएमओ कार्यालय दिव्यांगों, लेबर विभाग रोजगार संबंधी समस्याओं तथा पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र से संबंधित इत्यादि डाटा को वेरीफाई करने में सहयोग करेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी कैंप स्थानों पर मौजूद रहेंगे ताकि वे सत्यापन कार्य जारी रख सकें और डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन में आप नए अनुरोधों पर भी ध्यान दे सकें।

यह भी पढ़ें: