भाजपा ने आप सुप्रीमों पर साधा निशाना, कहा, 2026 करोड़ खा गया दिल्ली का महाठग

Delhi News (आज समाज) नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की संलिप्ता को आधार बनाकर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर खूब निशाना साधा। इस दौरान भाजपा नेताओंन ेकैग रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए अरविंद केजरीवाल को महाठग घोषित कर दिया।

जानबूझकर किया गया शराब घोटाला : वीरेंद्र सचदेवा

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, भाजपा पहले दिन से ही एक बात कह रही है कि 2026 करोड़ का घोटाला जानबूझकर किया गया घोटाला है। कैग रिपोर्ट के मुताबिक यह एक सोची समझी साजिश थी। जो परियोजना बनाई गई थी उसमें फेर-बदल किए गए थे। हर बार सरकारी नियमों की अवहेलना की गई थी। क्यों अरविंद केजरीवाल कैग रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर नहीं रख रहे हैं?
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर इनकी (आप) नीतियां इतनी अच्छी थी तो फिर वे वापस क्यों ली गई? आज आप के पास दिल्ली की टूटी-फूटी सड़कों, घरों में गंदा पानी, बढ़ते हुए बिजली के बिल, कूड़े के पहाड़ और प्रदूषण पर कोई जवाब नहीं है।

आप नेता ने किया पटलवार

भाजपा नेताओं के आप सुप्रीमों पर लगाए गए आरोपों का आप सांसद संजय सिंह ने खंडन करते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट कहां है। ये सभी दावे कहां से आ रहे हैं। क्या कैग की रिपोर्ट को भाजपा के मुख्यालय में जमा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अभी तक कैग रिपोर्ट पेश नहीं हुई है और ये भाजपा वाले ऐसे दावे कर रहे हैं। सांसद संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी घोटाले का बड़ा खुलासे का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के सांसदों, पूर्व सांसदों समेत अन्य फर्जी पते पर बड़े पैमाने पर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कोहरे के साथ बारिश की मार

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस