सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके वाहनों को किया गया चैक

0
246
Vehicles were checked by blockade under the sealing plan
Vehicles were checked by blockade under the sealing plan

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

जिला पुलिस द्वारा सिलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार सिलिंग प्लान के तहत नाकाबन्दी के आदेश पारित किये गये थे । पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार दिनांक 17 नवम्बर 2022 को जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा सिलिंग प्लान के तहत 44 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

नाकाबंदी के दौरान 103 वाहन रहे सड़कों पर

Vehicles were checked by blockade under the sealing plan
Vehicles were checked by blockade under the sealing plan

जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने बताया कि 17 नवम्बर 2022 को सिलिंग प्लान के तहत सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक जिला कुरूक्षेत्र में नाकाबंदी करके चेकिंग की गई । जिला में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेट, मोहन नगर चौंक, नया बस अडडा, लक्की स्वीट हाउस, अंबेडकर चौंक, मीरी-पीरी चौंक, उमरी चौंक, आयुर्वेदिक कॉलेज, देवी लाल चौंक, पेहवा, झांसा, बाबैन, लाडवा, शाहबाद आदि मिला कर कुल 44 स्थानों पर नाके लगाये गये व 250 पुलिस कर्मियों को नाका डयूटी व नाकाबंदी के दौरान 103 वाहन सड़कों पर रहे । इन चैकिंग पार्टियों द्वारा टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों की जांच की गई है । सिलिंग प्लान के तहत नाकाबन्दी करके यातायात के नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गये ।

अपराधो की रोकथाम

Vehicles were checked by blockade under the sealing plan
Vehicles were checked by blockade under the sealing plan

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिको की सुरक्षा, अपराधो की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति में निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। उन्होने बताया कि पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन ने पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढता है और सडक पर होने वाला अपराध भी रुकता है । सिलिंग प्लान के अनुसार कार्य करने का मकसद अपराधो की रोकथाम करने व अपराधियों को शीघ्र गिरफतार करने बारे पुलिस को अलर्ट करना है ।

ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook