मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीसी के जरिए जिला को आज देंगे तीन बड़ी सौगात

0
312
Vehicle underpass will be built on Koriyawas Medical College and Singhana Road
Vehicle underpass will be built on Koriyawas Medical College and Singhana Road
  • जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि
  • पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी का करेंगे शिलान्यास
  • 50 किलोमीटर लंबा 22 मीटर चौड़ा बनेगा फोरलेन
  • कोरियावास मेडिकल कालेज तथा सिंघाना रोड पर बनेंगे व्हीकल अंडरपास
  • 124.43 करोड की लागत से राजावास में 27 एकड़ में बने वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का भी करेंगे उद्घाटन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महेंद्रगढ़ जिले की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं सहित प्रदेश को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि मुख्यमंत्री वीसी के जरिए 124.43 करोड की लागत से राजावास में 27 एकड़ में बने वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। लगभग 32.58 लाख रुपए की लागत से करीरा में बनने वाला राजकीय पशु औषधालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात व पंजाब को सबसे छोटे रास्ते से जोड़ने वाला पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी का भी शिलान्यास करेंगे। इस पर लगभग 300 करोड रुपए खर्च होंगे। मूल रूप से यह फोरलेन सड़क मार्ग राय मलिकपुर (राजस्थान बॉर्डर) से नांगल चौधरी, नारनौल, महेंद्रगढ़ होते हुए दादरी तक है। नांगल चौधरी के ढाणी बाठोठा तक यह सड़क मार्ग पहले ही चार मार्गीय बना हुआ है। इसके अलावा दादरी से महेंद्रगढ़ रोड की तरफ लगभग 10 किलोमीटर फोरलेन सड़क मार्ग भी पहले से ही चालू है। अब इसके बीच का लगभग 50 किलोमीटर लंबी सड़क का मुख्यमंत्री वीसी के जरिए शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में फ्रेट कॉरिडोर के साथ बन रहे मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब से इस राजमार्ग को जोड़ने के लिए धौलेड़ा रोड को भी फोरलेन बनाया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर होगी। वहीं नारनौल में मौजूदा बाईपास को ही फोरलेन किया जाएगा। इसमें कोरियावास मेडिकल कालेज तथा सिंघाना रोड पर व्हीकल अंडर पास बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस रूट पर पड़ने वाले बड़े गांव नांगल सिरोही में 3.30 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण होगा। महेंद्रगढ़ में मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज के साथ ही इतनी ही चौड़ाई का एक और ओवरब्रिज बनाया जाएगा।
इस रोड की चौड़ाई 22 मीटर होगी। इसके दोनों तरफ 7 मीटर कैरिजवे में भी बनाए जाएंगे। वहीं 4 मीटर चौड़ा डिवाइडर होगा। इसके दोनों तरफ डेढ़ मीटर कच्ची मिट्टी से मजबूती दी जाएगी। मार्ग में पड़ने वाली नहरों की पुलिया को भी नए सिरे से विस्तारित किया जाएगा। इस फोरलेन के दोनों तरफ पानी की समुचित निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी।

डीसी ने बताया कि यह चार मार्गीय सड़क मार्ग राज्य का महत्वपूर्ण मार्ग है। इस रूट पर नारनौल में बनने वाला मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब, कोरियावास मेडिकल कॉलेज, क्रेशर जोन व केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं लगती हैं।

फोरलेन सड़क का निर्माण लगभग 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल मिट्टी भराव का काम भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : उड़ीसा के भुवनेश्वर और कटक में जियो ट्रू 5जी लॉन्च

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook