प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला पुलिस करनाल की टीमें वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लगातार प्रयासरत हैं। इसी के प्रयासरत करनाल पुलिस की विशेष यूनिट वाहन चोरी निरोधक दस्ता इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा जिला करनाल के अलग-2 एरियों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल सात मोटरसाईकिल व एक आईसर केंटर बरामद किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा को पांच आरोपियों ललित, रविंद्र जिला सहारनपुर, सावन जिला करनाल, गुरदेव जिला कुरूक्षेत्र व बलविंद्र बिल्लू जिला कुरूक्षेत्र को चोरी के अलग-मामलों में गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा दो आरोपियों ललित व रविंद्र को सूचना पर कैथल रोड निसिंग से काबू किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा वर्ष 2020 व 2021 के दौरान थाना सिविल लाईन के एरिया से दो, थाना कुंजपुरा व थाना मधुबन के एरिया से एक-एक मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर उपरोक्त मामलों की चारों मोटरसाईकिलें बरामद की गई। वहीं टीम द्वारा तीन आरोपियों सावन, गुरदेव व बलविंद्र को भी 6 अगस्त को सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा वर्ष 2021 के दौरान थाना शहर करनाल के एरिया से दो, थाना सदर करनाल के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी की वारदात व थाना मुनक करनाल के एरिया से केंटर चोरी की एक वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। इसके अलावा आरोपियों द्वारा जिला कुरूक्षेत्र के थाना शाहबाद के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की एक वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के थाना क्षेत्रों से चोरी तीन मोटरसाईकिल व एक आईसर केंटर को बरामद किया गया। इस प्रकार पांचो आरोपियों के कब्जे से कुल सात मोटरसाईकिलें व एक केंटर बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक व शराब आदि का नशा करने के आदी हैं। आरोपी इस प्रकार के नशे की पूर्ति के लिए और फ्री की बाईक चलाने के लालच में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने खुलासा किया कि मोटरसाईकिलें मंहगी होने के कारण वह मोटरसाईकिल नहीं खरीद सकते थे। जिसकी वजह से भी आरोपियों ने चलाने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी सडक के किनारे अकेली खड़ी मोटरसाईकिलों का स्विच निकाल कर मोटरसाईकिल को डायरेक्ट करके या उसमें कोई दूसरी चाबी लगाकर मोटरसाईकिल चोरी करके मौका से फरार हो जाते थे। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.