Sonipat News: सोनीपत में चालक को नींद की झपकी आने से पलटी गाड़ी, युवक की मौत

0
78
Sonipat News: सोनीपत में चालक को नींद की झपकी आने से पलटी गाड़ी, युवक की मौत
Sonipat News: सोनीपत में चालक को नींद की झपकी आने से पलटी गाड़ी, युवक की मौत

नवविवाहित भाई-भाभी घायल, पगफेरे की रस्म निभा कर लौट रहे थे तीनों
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले में गत देर रात्रि हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक के नवविवाहित भाई-भाभी घायल हो गए। हादसा गोहाना के रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग -709 पर गांव चिड़ाना के पास हुआ। हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ।

जिससे हाइवे पर चल रही सफारी गाड़ी पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज रवि के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव चिड़ाना के पास हुआ हादसा

गोहाना के आदर्श नगर निवासी सुरेंद्र मान के बड़े बेटे अंकित का विवाह 3 मार्च को यमुनानगर निवासी युवती के साथ हुआ था। अंकित अपने छोटे भाई रवि मान के साथ बुधवार को अपनी पत्नी की मायके में पगफेरे की रस्म निभाने के लिए गए थे। तीनों सफारी गाड़ी से गोहाना वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वह रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो गाड़ी चला रहे रवि मान को अचानक नींद की झपकी आ गई।

रवि चला रहा था गाड़ी

गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। गोहाना के आदर्श नगर निवासी अरुण कुमार पानीपत से गोहाना आ रहे थे। अचानक उनकी नजर पलटी हुई गाड़ी पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने पड़ोस के लोगों को फोन कर बताया कि रवि व अंकित हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुल्हन को हल्की चोट आई थीं। दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन