Haridwar Kanwar Yatra, फरीदाबाद: सावन महीने में देशभर से बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. गाड़ियों में बड़े-बड़े डीजे आदि के साथ भोले के भक्त कांवड़ लाने के लिए निकलते हैं लेकिन इस दौरान बहुत सी जगहों से हादसों की खबरें भी सामने आती हैं. कुछ ऐसी ही दुखदाई खबर हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आई है जहां कांवड़ यात्रा पर जाने की तैयारियों में जुटे 14 कांवड़िए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इनमें से एक कांवड़िए की मौत हो गई है.

हरिद्वार कांवड़ यात्रा की थी तैयारी

पूरा मामला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव नवादा से सामने आया है जहां गांव के एक दर्जन से ज्यादा युवाओं की टोली आज शाम को डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. इसके लिए एक कैंटर गाड़ी की बुकिंग की गई थी. इस गाड़ी को सुबह बल्लभगढ़ से डीजे से सजाकर वापस तिगांव आ रहें थे, जहां से शाम को उन्हें हरिद्वार के लिए रवाना होना था.

हाई-वोल्टेज लाइन की चपेट में आए कांवड़िए

जैसे ही ये कैंटर गाड़ी तिगांव के पास नवादा स्थित शिव कालेज के पास पहुंची तो इसी दौरान 11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गई और गाड़ी के ऊपर बैठें 14 कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए. कई कांवड़िए करंट लगने से गाड़ी से नीचे गिर गए थे.

आनन-फानन में सभी कांवड़ियों को उपचार के लिए तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पर नितिन नाम के एक युवा की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की बात कही. इसके बाद नितिन को फरीदाबाद के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक नितिन अपने परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है.