Uttarakhand Accident खाई में गिरा वाहन, 13 की मौत

0
279
Uttarakhand Accident

Uttarakhand Accident

आज समाज डिजिटल, देहरादून:

Uttarakhand Accident  उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरा एक वाहन खाई में जा गिरा इस हादसे में 13 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव और राहत कार्य जारी हैं अभी मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया गया है कि यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है।

Uttarakhand Accident  चालक ने वाहन से खो दिया था नियंत्रण

बताया जा रहा है कि वाहन में सवारियां भरी हुई थीं और यह चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रहा था। बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव के नजदीक चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में जा गिरा जिससे 16 सवारों में से 13  की मौत मौका स्थल पर ही हो गई। तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

Uttarakhand Accident  मौके पर पहुंची बचाव टीमें

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सहायता के लिए मौके की तरफ दौड़े। कुछ देर बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किए। जिसके बाद गहरी खाई से शव व घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद देहरादून से एसडीआरएफकी टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।