Vegetables-Fruits Increased Rates
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Vegetables-Fruits Increased Rates : यहां सब्जियों की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सब्जियों में थोड़ी-बहुत राहत तो मिली हैं। आलू प्याज, टमाटर के दाम में फिलहाल सामान्य हैं, जबकि मटर, शिमला मिर्च, मशरूम, मिर्च, नीबू और भिंडी के दाम अब भी आसमान को छू रहे हैं।
फलों का स्वाद भी दामों से फीका
दूसरी ओर फलों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। सब्जियों के दामों में तेजी आने से आम आदमी की रसोई का बजट एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर फलों के दाम में भी कोई खास कमी देखने को नहीं मिल, लेकिन उम्मीद है कि जैसे-जैसे मंडियों में फल पहुंचने लगेंगे फलों के दाम भी कम होने लगेंगे।
लोकल सब्जियों से मिल रही राहत
इन दिनों मंडियों में फल-सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है। लोकल सब्जियों के मंडी पहुंचने से और बाकी राज्यों से आवक पूर्ति होने से आम आदमी को हल्की राहत जरूर मिली है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण दाम अभी उतने नहीं घटे हैं जितने होने चाहिए। हरियाणा की मंडियों में आलू, गोभी जैसी सब्जियां जो पहले 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 15 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं।
थाली में फिर पहुंचा टमाटर
कुछ समय पहले लोगों की थालियों से गायब होने वाला टमाटर अब 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे ही प्याज और खीरा भी 25-30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। हरियाणा में फलों की भी रोजाना बदल रही है। ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं सेब आज 100 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है।
फलों के रेट
- फल दाम
- केला 50
- सेब 120
- अनार 20
- अमरूद 50
- संतरा 50
- अंगूर 80
सब्जियों के रेट
- घिया 30
- मटर 60
- फ्रांसबीन की फली 60
- शिमला मिर्च 80
- भिंडी 80
Read Also : अंग्रेजी शराब और कड़वी, 150 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए, देसी सस्ती
Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें