लखनऊ। कभी-कभी मजाक भी जान पर बन आता है। कहा जाता है कि मजाक भी सोच समझकर ही करना चाहिए। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में में भी एक मजाक परिवार पर भारी पड़ गया। परिवार ने मेथी के चक्कर में भांग की सब्जी बना कर खा ली जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए थे। यह मामला लखनऊ के मियागंज इलाके का है। दरअसल एक सब्जी वाले ने इस परिवार को मजाक में ही मेथी के स्थान पर भांग पकड़ा दिया और इसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा। मेथी की भुजिया बनाने की जगह सब्जी वालेकी दी गई भांग की पत्तियों से भुजिया बना ली गई। इसका परिणाम यह हुआ कि खाते ही पूरा परिवार बेहोश हो गया जिसके बाद पड़ोसियों ने एंबुलेंस से पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह खबर इलाके में बहुत जल्दी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की और आरोपी सब्जी वाले को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सब्जी वाले से बचा हुआ भांग और सब्जी बरामद कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज निवासी नवल किशोर सब्जी बेचने का काम करता है. पिछले दिनों उसने गांव के ही नितेश प्रजापति को गांजा से भरा एक पॉलीथिन का पैकेट दे दिया और कहा कि ये तुम्हारे पिता ने सूखी मेथी मंगाई थी नितेश प्रजापति ने वो पैकेट ले लिया और रविवार दोपहर को मेथी समझ भांग की सब्जी घर में बना ली पूरे परिवार में ओमप्रकाश उनका पुत्र मनोज, नीतेश और कमलेश हैं। साथ ही बहू पिंकी और पुत्री आरती ने भी वह सब्जी खा ली और सभी बेहोश हो गए। आरोपी सब्जीवाले नवलकिशोर का कहना है कि उसने यह सब मजाक में किया था और उसे नहीं पता था कि ये लोग उसे पका कर खा लेंगे।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…