आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:

Vegetable and Fruit Market Ganaur: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल होर्टिकल्चर मार्केट(Market) गन्नौर, सोनीपत न केवल हरियाणा की बल्कि देश व एशिया की सबसे बड़ी सब्जी (Market) एवं फल(Fruit) मण्डी बनने जा रही हैं। इसका कार्य तकनीकी समिति द्वारा निर्धारित 30 महीनों की समय सीमा से 6 महीने पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है। कौशल आज हरियाणा इंटरनेशनल होर्टिकल्चर मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (एच.आई.एच.एम.सी.एल) के निदेशक मण्डल बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मार्केट में किसानों एवं एफपीओस के लिए अधिक से अधिक स्थल उपलब्ध करवाए जाएं Vegetable and Fruit Market Ganaur

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मार्केट में किसानों एवं एफपीओस के लिए अधिक से अधिक स्थल उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्री-इंजीनियरिंग, स्टील स्ट्रक्चर इत्यादि की गुणवत्ता नीति आयोग, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप होनी चाहिए|(Vegetable and Fruit Market Ganaur) एच.आई.एच.एम.सी.एल के प्रबन्ध निदेशक टी एल सत्यप्रकाश ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि लगभग 554 एकड़ भूमि पर यह परियोजना क्त्रियान्वित की जा रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 400 करोड़ रुपये की मांग निगम द्वारा सरकार से की गई है। इसके अलावा नाबार्ड के ग्रामीण आधारभूत ढांचा विकास निधि (आर.आई.डी.एफ) से भी 80 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP