वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण

0
299
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 8 मई को राजपूत धर्मशाला पानीपत में आयोजित होने जा रहे जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने गांव शिवा फ्लोरा चौक विकास नगर संत नगर सेक्टर 6 में घर घर जाकर के जयंती में पहुंचने के लोगों से अपील की। यह समारोह युवा वर्ग के नेतृत्व में मनाया जा रहा है। समारोह के आयोजक पिंटू राणा, राजू राणा व प्रदीप राणा ने कहा है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप किसी एक जाति या वर्ग के नहीं थे ।उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए कई बार अकबर की मुगल सेना से लोहा लिया और हार नहीं माने। आखरी दम तक अपने देश और मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते रहे।

 

 

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण

 

सर्व समाज के लिए कार्य किया

घास की रोटियां खा कर के भी जंगल में रहने के बाद भी उनके हौसले बुलंद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष वह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा, एडवोकेट अजय कुमार व नशा मुक्ति सुधार समिति के प्रधान राजकुमार राणा ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समाज के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने सर्व समाज के लिए कार्य किया और देश की रक्षा की जब वह जंगल में रह रहे थे तो धन के अभाव में सेना संगठित नहीं कर सके।

देश भक्तों की जयंती सर्व समाज मिलकर मनाएगा

तभी मातृभूमि के एक और वीर सपूत भामाशाह ने उनको अपना सारा धन देश सेवा के लिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को सौंप दिया। उसी धन से उन्होंने सेना संगठित की और मुगलों से युद्ध करके मेवाड़ पर दोबारा विजय प्राप्त की। ऐसे देश भक्तों की जयंती सर्व समाज मिलकर के मनाएगा। इस अवसर पर लोकहित मंच के प्रधान जसबीर राणा, डॉ विजय राणा, मनोज गर्ग, विकास अग्रवाल, परीक्षित राणा, अजय राणा व शमशेर राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook